
नीमच। प्रदेश में नीमच सहित जिला बना नंबर वन एसपी अंकित जायसवाल का विशेष अभियान जिले में लोगों की सुरक्षा जान माल की सुरक्षा की दृष्टि कों ध्यान में रखने हुये एंव गुन्डे माफिया चोर लुटेरे गौवंश तस्कर मादक पदार्थ तस्करों सहित महिला अपराधों कों रोकने के लिए जगह जगह शहर के गली मोहल्ले और ग्राम पंचायत में हर गाँव में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये एक हजार से ज्यादा जिसमें ग्राम साँवन, बोरदिया कला, लसुड़ीतंवर, शेषपुर भादवा माता जवासा में और लगे कैमरे वही तीन और वाहनों कों राजसात के लिए प्रकरण में लिया जो मुख्यमंत्री के निर्देश है की पशु वध परिवहन रोकथाम पशु तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें जिसके तहत दो दर्जन वाहनों कों राजसात किया जिन्हे अब नीलाम किया जायेगा वही जिले में कानून व्यवस्था कों देखते हुये अन्य ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पुलिस थाना दूर पड़ता और अपराध ज्यादा होते उन गाँवो कस्बा में पुलिस चौकीया नई खोलने के लिए प्रस्ताव बनाया।