नाहरगढ़ में गुमटी, छज्जे एवं टीन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को 8 लोगों से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर रास्ता मुक्त कराया

////////////////
करीबन 10 करोड़ की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
नाहरगढ़। नगर के बाजार नाले सार्वजनिक स्थान मठ मंदिर स्कूल हो या सड़क मार्ग सब अतिक्रमण कि चपेट में आये हुए हैं। मनुष्य को पता है कि अतिक्रमण कि जमीन से कुछ नहीं हो सकता है केवल एक संतुष्टि भर है पर उसका यह अतिक्रमण समाज के अन्य लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाता है। कहीं आवागमन बाधित होता तो कहीं सडक दूर्घटनाओं का अंदेशा यह तक कि दुर्घटना भी हो जाती है। अतिक्रमणकारी फिर भी पाप पुण्य अधर्म बिना सोचे लालच में लगा रहता है। वहीं अतिक्रमण के ऐसे कई मामलों में शासन प्रशासन कि शिथिलता भी समस्या बन रही है।
इंदौर हाई कोर्ट के आदेश पर सीतामऊ एसडीएम के निर्देशन में पुलिस प्रशासन कि टीम द्वारा नाहरगढ़ में रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।
कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कयामपुर कमल सुनहरे, थाना प्रभारी नाहरगढ़ आरसी डांगी, जनपद सीईओ प्रभांशु सिंह उपस्थित थे।
अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग ने बताया कि नाहरगढ़ स्थित भूमि मद शासकीय रास्ता से हाई कोर्ट इंदौर द्वारा जारी आदेश के पालन में गुमटी, छज्जे एवं टीन शेड लगाकर किए गए 8 अतिक्रमणकर्ताओं के अतिक्रमण को हटवाया गया। खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपए है।