राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 23 हितग्राहियो को ग्रह प्रवेश करवाया

********************************
प्रधानमंत्री श्री मोदी का लाइव प्रसारण सुना
दलोदा,
राजकुमार जैन
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान् सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दलोदा नगर के अटल नगर मे 23 हितग्राहियो को ग्रह प्रवेश क्षेत्रीय विधायक़ श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के द्वारा करवाया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक़ श्री यशपाल सिह सिसोदिया ने कहाँ की दलोदा नगर मे भाजपा की सरकार द्वारा बहुत विकास कार्य किये ओर विकास कार्य की श्रृंखला मे कार्य लगातार चल रहे हे दलोदा नगर के तीनो मगरे चुना भट्टा, अटल नगर एवं गौतम नगर को आबादी क्षेत्र मे पट्टे देने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही हे दलोदा नगर के अटल नगर मे करीब 23 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास दिए इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा रीवा से सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह चौहान को सुना इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विकास सुराणा, जिला अधीकारी कुमार सत्यम, सरपंच दुर्गा अनील् केथवास, ईश्वर लाल पाटीदार, विक्रम गाड़ी लोहार, विनोद धनोतिया, जीवन रातडिया, राकेश जैन रांका, विजय तातेड, धर्मचन्द्र रातडिया, परमानंद परमार सहित पार्टी पदाधिकारी एवं प्रसाशनिक अधिकारी उपस्तिथ रहे ।