मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 जनवरी 2024

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 जनवरी 2024

 ==================

मैदानी कार्यकर्ता सर्वेक्षण कर टीकाकरण करें : कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार

एडल्‍ट बीसीजी रिवैक्‍सीनेशन के संबंध में जिला टास्‍क फोर्स समिति की बैठक संपन्‍न

रतलाम 15 जनवरी 2024/ एडल्‍ट बीसीजी रिवैक्‍सीनेशन के संबंध में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार की अध्‍यक्षता में अंतर्विभागीय स‍मिति एवं जिला टास्‍क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष पर किया गया। कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित दायित्‍व अनुसार कार्य पूर्ण करने एवं निर्धारित समयसीमा में सर्वे पूर्ण कर टीकाकरण संपन्‍न करने के निर्देश दिए। उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्‍वय बनाकर गतिविधि संपादित करेंगे तथा कार्यक्रम की जागरूकता लाने के लिए यथोचित प्रयास किए जावें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कार्यक्रम में चिन्हित एवं लक्षित 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को टी बी से बचाव हेतु सिंगल डोज के रूप में टीका लगाया जाएगा।

इनको वैक्‍सीन लगेगा

टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है, पिछले 5 साल से टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से अधिक हो, स्‍वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्‍वयं रिपोर्ट किए गए डायबीटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे।

इनको वैक्‍सीन नहीं लगेगा

18 वर्ष से कम आयु के लोग, टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्‍यक्ति, गंभीर रूप से बीमार बिस्‍तर पर रहने वाले व्‍यक्ति, गर्भवती माताऐं, स्‍तनपान कराने वाली माताऐं, जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है, एचआईवी पाजिटीव, कैंसर के मरीज, इम्‍युनोसप्रेशन लोग, दवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोग, प्रत्‍यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में एडल्‍ट बीसीजी का वैक्‍सीनेशन नहीं किया जाएगा ।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंडया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, डीपीएम डॉ. अजहर अली, निलेश चौहान, सैयद अली, जयसिंह सिसोदिया, सीडीपीओ सहित विभिन्‍न अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

================

कुपोषण से मुक्ति हेतु जिले में प्रोजेक्‍ट अंतर्गत कार्य किया जाएगा कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार

रतलाम 15 जनवरी 2024/ ग्‍लोबल व्‍हील फाउंडेशन आईईटी मुबई संस्‍थान द्वारा कुपोषण से मुक्ति के लिए रतलाम जिले को प्रोजेक्‍ट हेतु चयनित किया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में वर्चुअल रूप से आईआईटी मुंबई की चिकित्‍सक डॉ. रूपल दलाल एवं राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन उपसंचालक स्‍वास्‍थ्‍य डॉ. हिमानी यादव ने बताया गया कि जिले में कुपोषण से मुक्ति के लिए साक्ष्‍य आधारित कार्ययोजना  तैयार की गई है जिसके अनुसार जिले में लगभग 250 लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि जन्‍म के समय बच्‍चों का वजन सामान्‍य से अधिक रहे एवं बच्‍चों के कुपोषण में कमी लाई जा सके। मुख्‍य रूप से  शिशुओं को जन्‍म के समय स्‍तनपान, छ: माह तक केवल स्‍तनपान, छ: माह बाद पूरक पोषण आहार की तकनीकों, दो साल तक स्‍तनपान जारी रखने सहित अनेक इंटरवेंशन पर फोकस किया जाएगा ताकि बच्‍चों को हष्‍ट-पुष्‍ट बनाया जा सके। इसके लिए स्‍वासथ्‍य सेवा प्रदाताओंको नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कौशल आधारित प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्‍छुक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता फीस जमा कराकर परीक्षा में सहभागी होकर प्रमाण पत्र प्राप्‍त कर सकेंगे ।

जिले में 250 लोगों को प्रशिक्षण उपरांत प्रति व्‍यक्ति 10 कुपोषित बच्‍चों को गोद लेंगे तथा गोद लेने के उपरांत बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में हुई बेहतरी का नियमित रूप से असिस्‍मेंट किया जाएगा जिससे कुपोषण में कमी लाई जा सकेगी। इसके लिए मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने तय कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम को मुर्तरूप प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंडया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, डीपीएम डॉ. अजहर अली, निलेश चौहान, सैयद अली, जयसिंह सिसोदिया, सीडीपीओ सहित विभिन्‍न अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

=========

आयुष्मान भारत योजना में रतलाम को नंबर वन बनाना है : मंत्री श्री चेतन्य काश्यप

शहर के 50 हजार से अधिक हितग्राहियों के घर तक पहुंचेगा पीवीसी आयुष्मान कार्ड

रतलाम 15 जनवरी 2024/ आयुष्मान भारत योजना के तहत रतलाम शहर के 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को कार्ड वितरण कार्य का शुभारंभ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, श्री दिनेश शर्मा, श्री सुनील सारस्वत, श्री बलवंत भाटी, श्री गोविंद काकानी, श्री मयूर पुरोहित, श्री आदित्य डागा, श्री कृष्णकुमार सोनी, श्री विनोद यादव, श्री निलेश गांधी, श्री हेमंत राहोरी, श्री विप्लव जैन, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर सहित बड़ी संख्या में आमजन तथा हितग्राही उपस्थित रहे।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आयुष्मान भारत-निरामय भारत नारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। आपने और हमने सुना है प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संकल्प और संकल्प से सिद्धि के ध्येय के साथ जो भी संकल्प लिए है, उन्हे पूरा करने का प्रण लेकर आगे बढ़ रहे है, यह बीते दस वर्षों से हम सब देख रहे है। आज हम यहां रतलाम नगर के 50 हजार कार्ड वितरण का शुभारंभ करने के लिए एकत्र हुए है। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भारत सरकार ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बनाया है। आयुष्मान भारत योजना में आज हम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। हमे अब नंबर वन पर आने का संकल्प लेना होगा और मोदीजी ने जो मंत्र दिया है, संकल्प से सिद्धी उसके लिए प्रयास करना होगा।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम सब चाहते है कि संसार में सभी सुखी रहे लेकिन हमारी दिनचर्या ऐसी है कि हम थोड़ी से गलती करते है और बीमार हो जाते है। जब परिवार में कोई बीमार होता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। ऐसे में कोई हमे संबल देता है तो वह आयुष्मान कार्ड है। अभी रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, मंत्री श्री काश्यप के नेतृत्व में हम रतलाम को पहले नंबर पर लाने के लिए कृत-संकल्पित है। प्रारम्भ में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन सहित चिकित्सा अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। सीएमएचओ ने योजना की जानकारी दी एवं स्वागत भाषण सिविल सर्जन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री हेमंत राहोरी ने किया। आभार श्री मनोहर पोरवाल ने माना।

===============

सिंहस्थ 2028 से जुड़े रतलाम जिले के विभिन्न कार्यों हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 15 जनवरी 2024/ आगामी उज्जैन सिंहस्थ 2028 से जुडे रतलाम जिले में किए जाने वाले विभिन्न निर्माण तथा अन्य कार्यों को संपन्न कराने के लिए संबंधित विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। कार्यों से जुडे विभागों में शहरी विकास अभिकरण, नगर निगम तथा अन्य विभाग सम्मिलित हैं।

उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन के अंतर्गत रतलाम शहर तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न निर्माण तथा अन्य कार्य किया जाना है, इनमें मार्ग चौड़ीकरण, लिंक रोड निर्माण, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, विकास, पेयजल उपलब्धता, पर्यटन क्षेत्र, विकास मंदिर क्षेत्रों के कार्य आदि सम्मिलित है। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न प्रस्तावित कार्यों के अलावा अधिकारी अपने विवेक से भी सिंहस्थ से जुड़े कार्यों को कार्य योजना में सम्मिलित करा सकते हैं।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि राजस्व महा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है। इस दौरान आमजन की कठिनाइयों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारी व्यक्तिगत रुचि से कार्य करें, कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठीक से कार्य नहीं करने वाले राजस्व अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री शर्मा को निर्देशित किया कि जिले के तकनीकी शिक्षा संस्थानों तथा औद्योगिक संस्थानों के मध्य टाइअप करवाया जाकर जिले में औद्योगिक आवश्यकता के अनुसार तकनीकी रूप से दक्ष विद्यार्थियों को तैयार किया जाना है ताकि उद्योगों की स्थानीय जरुरत के मुताबिक तकनीकी रूप से दक्ष युवा उद्योगों को मिल सके। इस संबंध में राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने उद्योग महाप्रबंधक को रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि पूरे रीजन के तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के साथ उद्योगों का टाइअप किया जाना है।

बैठक में कलेक्टर द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवाईसी कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश उपसंचालक सामाजिक न्याय तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों को दिए। बताया गया कि लगभग 1 लाख हितग्राहियों में से करीब 78 हजार हितग्राहियों का ई केवाईसी सत्यापन किया जा चुका है, इसमें आधार के साथ अकाउंट को लिंक किया जा रहा है। बताया गया कि मोबाइल के माध्यम से उक्त कार्य किया जा रहा है परंतु मोबाइल नहीं होने की दशा में बायोमेट्रिक प्रणाली से भी कार्य संपन्न किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि ई-केवाईसी कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

कार्यालय आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करें

बैठक में कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा जिले के शासकीय कार्यालयो में अच्छे से साफ सफाई रखने, उचित रूप से रिकॉर्ड संधारण एवं सुनियोजित ढंग से कार्य कुशलता पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए जिले के अधिकाधिक शासकीय कार्यालय आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा अक्सर देखा जाता है कि किसी कार्यालय में कोई पुरानी फाइल या रिकॉर्ड की जरूरत पड़ती है तो रिकॉर्ड ठीक समय पर मिल नहीं पाता है। इस अव्यवस्था से बचने के लिए कार्यालय में शासकीय अधिकारी नियोजित रूप से रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था करें।

बैठक में उपस्थित शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वाय.के. मिश्रा ने बताया कि उनके कॉलेज परिसर में पुरानी हो चुकी जिर्ण-शीर्ण इमारत को ध्वस्त किया जाना है परंतु अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि इमारत ध्वस्त करने के संबंध में शासन के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जावे।

============

विकसित भारत संकल्प यात्रा शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है : सांसद श्री डामोर

रतलाम 15 जनवरी 2024/ जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी छलक रही है। यह बात सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिले के बाजना क्षेत्र के ग्राम सिंगत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन में सम्मिलित होते हुए अपने उद्बोधन में कहीं।

सोमवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री डामोर के अलावा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री हरीश ठक्कर आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के आठ हितग्राही लाभान्वित किए गए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के दो, कृषि विभाग  स्प्रिंकलर सेट चार, संबल योजना कार्ड के छह तथा लाडली लक्ष्मी योजना आश्वाशन कार्ड से चार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

इस दौरान श्री मोतीलाल निनामा, श्री नारायण मईडा, श्री ओमप्रकाश बोरिया, श्री प्रकाश ग्वालियरी, श्री महेंद्र जाट, श्री शक्तिसिंह चौहान, श्री अंबाराम गरवाल, श्री अरविंद पोरवाल, सरपंच सचिव जीआरएस, संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 16 जनवरी को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम। जिले में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 16 जनवरी को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के ग्राम मंडावल तथा बरसी, विकासखंड बाजना में गुजरपाड़ा तथा कोटडा, विकासखंड जावरा में राजाखेड़ी तथा रेवास, विकासखंड पिपलोदा में मानाखेड़ा तथा बरखेड़ी एवं विकासखंड रतलाम में अम्बोदिया, सागोद बिबडोद तथा ग्राम पीपलोदी में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

================

राजस्व का महा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ

रतलाम 15 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी 15 जनवरी से राजस्व महा अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान राजस्व विभाग के पटवारी पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ग्रामों में खसरा बी 1 का वाचन करेंगे। यह कार्रवाई 7 दिवस में पूर्ण कर ली जाएगी। अभियान आगामी 29 फरवरी तक संचालित किया जाएगा।

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार  ने बताया कि राजस्व महा अभियान में राजस्व संबंधी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज कराए जाएंगे। नागरिकों की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र के अलावा अब एमपी ऑनलाइन तथा सीएससी किओस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराई जा सकेंगे। महा अभियान में 31 दिसंबर 2023 की स्थिति में समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर न्यायालय में नियमित सुनवाई द्वारा नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

राजस्व महा अभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैचुरेशन, आधार से ई केवाईसी तथा खसरे की आधार से लिंकिंग आदि आमजन से संबंधित राजस्व समस्याओं का निराकरण किया जावेगा।

=================

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वेटरन दिवस मनाया गया

रतलाम 15 जनवरी 2024/जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 14 जनवरी को आठवां सशस्त्र सेना वेटरन दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन श्री अजय शर्मा (सेवानिवृत्त) ने पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए देश के प्रति उनकी निष्ठा और वफादारी के लिए आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं पालिसियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिकगण तथा उनके परिवार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}