सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ

पोरवाल समाज सीतामऊ के निर्वाचन में कैलाश काका अध्यक्ष, मांदलिया वरि.उपाध्यक्ष , गुप्ता सचिव निर्वाचित हुए 

पोरवाल समाज सीतामऊ के निर्वाचन में कैलाश काका अध्यक्ष, मांदलिया वरि.उपाध्यक्ष , गुप्ता सचिव निर्वाचित हुए 

सीतामऊ।जांगड़ा परिवार समाज सीतामऊ के अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव के पदों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वी सेठिया के मार्गदर्शन में निर्वाचन अधिकारी राजकुमार पोरवाल अधिवक्ता द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शिवनारायण गुप्ता, रामगोपाल घाटीया महेश सेठिया घनश्याम कामरिया चेतन काला नितेश घाटिया सत्यनारायण घाटिया , श्रीमती कृष्णा घाटीया श्रीमती विनीता सेठिया,श्रीमती सुनीता गुप्ता के द्वारा प्रारंभ कि गई। जिसमें प्रातः 9:00 बजे उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र दाखिल किया गया जो 10:00 बजे तक चला उसके बाद 10:15 पर उम्मीदवारों के नाम की सूची चस्पा की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष उम्मीदवार बगदीराम उदिया उपाध्यक्ष भूरालाल उदिया सचिव गोविंद घटिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रसाद घटिया अध्यक्ष कैलाश पोरवाल अध्यक्ष कैलाशचंद घाटिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया,कोषाध्यक्ष विजय वेद उपाध्यक्ष राम गोपाल घटिया सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया के पश्चात 10.30 से दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी में किसी के द्वारा नामांकन वापस नहीं लेने पर निर्वाचन प्रक्रिया कराई गई। मतदान प्रक्रिया शुरू दोपहर 2 बजे से शुरू होना थी परन्तु बिजली व्यवस्था बाधित रहने से चुनाव में व्यवधान रहा पर निर्वाचन अधिकारी कि सतर्कता से निर्वाचन कार्यक्रम जारी रखा गया। मतदान प्रक्रिया शाम 5.30 बजे समापन किया गया। 819 मतदाताओं में 601 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जो कि कुल 75 प्रतिशत मतदान किया गया।

निर्वाचन अधिकारी राजकुमार पोरवाल एडवोकेट ने निर्वाचन कि रविवार को मतगणना के पश्चात रात्रि लगभग 9 बजे  घोषणा करते हुए कहा कि कुल819 मतो में से 604 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अध्यक्ष उम्मीदवार में 604 मतों में से नोटा को 29 वही 365 मत कैलाश घाटिया काका को प्राप्त होकर अध्यक्ष पद के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से निर्वाचित हुए। 604 मत में से नोटा को 30 तथा 359 मत प्राप्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया विजय हुए उपाध्यक्ष पद पर 604 मत में से 20 मत नोटा को और 336 मत रामगोपाल घाटिया (तुलसी)को प्राप्त कर जीते कोषाध्यक्ष पद पर 604 मत में से 298 मत प्राप्त कर बगदीराम उदिया ने जीत दर्ज कि वहीं 25 मत नोटा को गये। सचिव पद पर 604 मत में से 22 मत नोटा को व उम्मीदवार महेश गुप्ता ने 336 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज जनों एवं निर्वाचन अधिकारी टीम द्वारा फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया और बधाईयां दी।

इस अवसर पर पराजित हुए उम्मीदवारों का निर्वाचित पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम फुल माला पहनाकर आत्मियता व्यक्त कर समाज के सभी मतदाताओं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}