शिक्षा जीवन और देश की प्रगति का सर्वोत्तम मार्ग है – सांसद सुधीर गुप्ता
मंदसौर – शिक्षा परिवार, समाज के और देश के विकास का सर्वोत्तम आधार है । शिक्षा के बीना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। उक्त बात लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश उत्सव के अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कही। उन्होने मध्य प्रदेश शासन द्वारा मनाए जा रहे प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर परिवार समाज और देश को गौरवित करें । देश में अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने अनिवार्य शिक्षा प्रारंभ की और स्कूल चले अभियान की शुरुआत की। आज परिणाम यह है कि देश का हर बच्चे को अनिवार्य शिक्षा का जो संकल्प अटल जी ने लिया था वह पूरा होता दिख रहा है । प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश में शिक्षा का विकास हुआ है । आज हमारी शिक्षा नीति विश्व की सर्वोत्तम शिक्षा नीतियों में से एक है। आज हमारे ही क्षेत्र में ऐसे कई उदाहरण है जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आए और उन्होंने अपने पारिवारिक व्यापार चाहे वह कृषि हो चाहे उद्योग हो उसमें अपने पिता के अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयां दी है और यही उदेश्य हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन जी का है कि हर वर्ग का बच्चा स्कूल जाएं और उसके लिए मध्य प्रदेश शासन और भारत सरकार ने समूचे प्रयास और व्यवस्थाएं की है जिसका लाभ आज लाखों बच्चों को प्राप्त हो रहा है। उन्होने आशा व्यक्त की शिक्षा प्राप्त कर आप व्यापार व आधुनिक रोजगार से जुड़कर एक सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण करेंगे । कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त स्टाफ सहायक संचालक टेरेसा, निज सहायक संचालक बी ई ओ आनंद डाबर, प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीता प्रधान, आशीष बंसल, विजय जोशी, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत उपस्थित है।
—