नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा गंगा दशमी पर महाआरती व पुरूस्कार वितरण किए

मल्हारगढ़ -मल्हारगढ़ में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निकाय में जल स्रोतों तथा नदी तालाब, बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया गया.
अभियान का आयोजन वार्ड नंबर 13 चौमुखेश्वर महादेव मंदिर, चारभुजा मार्ग पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला भाजपा महामंत्री श्री राजेश दीक्षित न.प.अध्यक्ष श्रीमति शर्मीला देवी प्रकाश कछावा, उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम प्रजापति, सभापति श्रीमती अनिता दीनदयाल माली, विधायक प्रतिनिधि श्री रमेश विजयवर्गीय,श्रीमति भारती राठोर नगर महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा मंचासीन थे का स्वागत सम्मान किया
तत्पश्चात मुख्यमंत्री म.प्र.शासन द्वारा उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में उद्बोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया
कार्यक्रम को जिला महामंत्री राजेश दीक्षित द्वारा संबोधित करते हुवे सभी से पौधारोपण करने ,जल संरक्षण करने की अपील की
कार्यक्रम में जल संवर्धन अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा जल संवर्धन विषय पर आयोजित चित्र कला , निबंध प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओ ने भाग लिया उनमें चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जलगंगा संवर्धन अभियान में निकाय के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें भी शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगवान चोमुखेश्वर महादेव की महा आरती की गई और प्रसादी वितरित की गई
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कछावा, योगेश कछावा, षार्षद प़तिनिधि दीनदयाल माली, अनिल यति, श्री अम्बालाल कसोदनीया,समरथ बैरागी, राजेश प्रजापति, रामनारायण राठौर, मदनलाल धनगर, गंगाराम राठौर हेमंत मोरे, भागीरथ धनगर रतनलाल राठौर, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वरलाल शर्मा, शंभूलाल राठौर, शांतिलाल हेतवार, जगदीश शर्मा, लालचन्द माली , सुजानमल राठौर, श्रीमति टीना सुनील शर्मा श्रीमति भारती सुनील राठौर,पुर्व श्रीमति कौशल्या मोहनसेन कछावा,श्रीमति कांतिबाई रतनलाल राठौर, अमृतलाल धनगर , राधेश्याम राठौर शिक्षक राजेश प़जापति, छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, एवं निकाय कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिशिर विजयवर्गीय, बीआरसी मल्हारगढ़ ने किया एवं आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता माना।