गरोठमंदसौर जिला
गरोठ जोन केमिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन

गरोठ– जिला मंदसौर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में गरोठ जोन केमिस्ट एसोसिएशन का सर्वसहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें.झोन प्रभारी- दीपक त्रिवेदी दिनेश मेडिकल गरोठ,. उपाध्यक्ष- गोपाल सिंह पवार, पवार मेडिकल गरोठ सचिव- दीपक मीठा (शानू) प्रकाश मेडिकल एंड जनरल स्टोर, गरोठ कोषाध्यक्ष- प्रवीण गुप्ता विवेक मेडिकल स्टोर गरोठ, सहसचिव- पंकज सोनी भगवती मेडिकल खड़ावदा, कार्यकारिणी सदस्य कमल माहेश्वरी तिरुपति मेडिकल बोलिया,2. रईस भाई सुख सुविधा मेडिकल बोलिया, लिए गए।