समस्यागुनामध्यप्रदेश
बाइक में पेट्रोल की जगह निकला पानी, शिकायत पर जाँच करने पहुंची टीम

अधिकारी ने बताए “इथेनऑल” केमिकल के दोष व बिशेषताएं


जहाँ जाँच टीम अधिकारी द्वारा पेट्रोल टैंक की जांच की गई एवं जिसमें जांच के दौरान पेट्रोल में पानी नहीं पाया गया।
जांच कर्ता अधिकारी श्री कुर्रे द्वारा पेट्रोल में मिलाए जाने वाले इथेनॉल केमिकल के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल में इथेनॉल केमिकल मिलाया जाता है, जिसके करण यदि थोड़ा सा भी पानी होता है तो वह पेट्रोल को भी पानी में परिवर्तित कर देता है।
चूंकि यह केमिकल विदेशों से मगाए गए केमिकलों की तुलना में यह किफायती है। इसलिए इस केमिकल को उपयोग किया जाता है।
अब उक्त शिकायतकर्ता की गाड़ी में पेट्रोल में पानी कैसे आया फिलहाल यह जांच का विषय है।