फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर सांसद द्वय श्री गुप्ता व गुर्जर एवं विधायक श्री डंग से मिला प्रतिनिधिमंडल
शामगढ़ । फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर प्रसिद्ध तरावली बालाजी मंदिर पर क्षेत्रीय विधायक एवं दोनों सांसद से शामगढ़ से आए प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की।
रविवार को सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर व क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग से नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव एवं सभापति बंटी अश्क एवं गणमान्य जन मिले और फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र के पर्यटन धार्मिक व्यापारिक एवं चिकित्सा की दृष्टिकोण रखते हुए फॉर लाइन कनेक्टिविटी को मिलना बहुत ही आवश्यक बताया।आपने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
संभवत कल सांसद सुधीर गुप्ता दिल्ली के लिए रवाना होंगे उनकी मुलाकात केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी हो सकती है ।
दोनों ही सांसद से चर्चा करने के बाद यह कयास लगाया जा रहे हैं कि फोरलेन कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसी कड़ी में एक पत्र श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण की सीईओ को लिखा है ।
जिसमें शामगढ़ से मकडावन तक रोड के उन्नयन के संबंध में यह बताया गया है कि फोरलाइन कनेक्टिविटी से शामगढ़ नगर एवं आसपास के गांव के नागरिकों को उज्जैन इंदौर में मेडिकल शिक्षा एवं पर्यटन व धार्मिक व्यापारिक दृष्टिकोण से अच्छा लाभ मिल सकेगा शामगढ़ से मकडावन की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है जिसको टू लेन में बदलने के लिए भी पत्र में लिखा गया है ।
संभावना यह भी जताई जा रही है कि जल्द ही सिंगल लेन रोड को भी टू लाइन में जोड़कर विकेट मोड़ों को खत्म करके मार्ग सुलभ बना दिया जाएगा ताकि फॉर लाइन कनेक्टिविटी में कोई बाधा उत्पन्न ना हो
इसी संबंध में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव से चर्चा करने पर आपने बताया कि विगत तीन दिनों से फॉर लाइन कनेक्टिविटी को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं क्षेत्र के सांसद एवं विधायक व उच्च अधिकारियों से संपर्क करके चर्चा की गई है और आशा है कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम भी निकलेंगे फोरलेन कनेक्टिविटी शामगढ़ के लिए बहुत ही आवश्यक है।
भेंट के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू नरेंद्र यादव सभापति पार्षद बंटी अश्क, समाजसेवी मुकेश दानगढ़ , सीतामऊ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडू लाल वर्मा भाजपा नेता किशोर पाटीदार गुराडिया प्रताप, आदि जनों कि उपस्थिति में सांसद द्वय श्री गुप्ता श्री गुर्जर क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग से प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की।
13 अगस्त को नगर परिषद शामगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर एवं महापुरुषों की प्रतिमा के अनावरण अवसर रक्तदान शिविर नेत्र परीक्षण शिविर व अन्य कई विकास कार्यों के लोकार्पण भूमि पूजन के लिए भी नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सांसद एवं विधायक को आमंत्रण पत्र दिया।