घडी़या परिवार बिशनिया द्वारा कन्हैयालाल जी के मरणोपरांत भाविप शामगढ़ के तत्वाधान में किया नेत्र दान
परिषद द्वारा 50 किलोमीटर दूर जाकर बिशनिया डाक बंगला में सत्र का सातवां नेत्रदान संपन्न करवाया
बिशनिया। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा आमजन एवं नागरिक गणों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाये गए उनके परिणाम भी आने लगे हैं। आज नेत्रदान दान संकल्प पत्र भरने वाले अमर नेत्रदानी स्वर्गीय श्री कन्हैयालालजी की घड़ियां परिवार निवासी बिशनिया डाक बंगला ने भारत विकास परिषद को नेत्रदान हेतु आमंत्रित किया इस पर परिषद ने यहां से 50 किलोमीटर दूर जाकर उनके सुपुत्र शांतिलाल ईश्वरलाल प्रभुलाल घड़ियां एवं परिवार की सहमति से इस सत्र का सातवां नेत्रदान संपन्न करवाया और नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए।
नेत्र उत्सर्जन परिषद के नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत ने सफलतापूर्वक किया आपके साथ शामगढ़ से शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया वरिष्ठ सदस्य शिक्षक नरेंद्र चौधरी, घड़ियां परिवार के परिजन डॉ हरिवल्लभ पोरवाल डॉ नारायण पोरवाल शामगढ़ एवं गांव के मोहनलाल जगदीश सोनी उपस्थित रहे।