सतनामध्यप्रदेश
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गेहूं घोटाले के मामले में 19 किसानों के बैंक खातों पर लगाई रोक
यदि इन खातों से किन्ही खातों में ट्रांसफर हुई है रकम तो उन पर भी लगेगा प्रतिबन्ध। इस मामले में अब लोगों को फर्जी पंजीयन की जांच और सिकमी के पंजीयन – वेरिफिकेशन की जांच का भी है इंतजार। क्योंकि फर्जी तरीके से किसी और के नाम को अपना नाम बना कर पंजीयन और सिकमी कराए जाने के मामले भी इस घोटाले में आये हैं सामने।