समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 मई 2024 गुरुवार
लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
पानी, छाछ व अन्य तरल पदार्थो का सेवन करें
लू(तापघात) से बचाव क्या करें ?, क्या न करें ?
नीमच 22 मई 2024,गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की संभावना होती है। इसके साथ-साथ खाद्य व पेय पदार्थों के दूषित होने की संभावनाऐं भी बढ़ जाती हैं। सीएमएचओ डॉ.एस.एस. बघेल ने बताया,कि लू(तापघात)से बचाव के लिए हैं।आमजन धूप व गर्मी से बचें। घर में हवादार, ठंडे स्थान पर रहें। बाहर जाना आवश्यक हो, तो सुबह व शाम के समय जाये। अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां अधिकतम तापमान वाले घंटों में न करें। सफेद व हल्के रंग के वस्त्रों का उपयोग करें, सिर को कपड़े या टोपी से ढ़कें। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्में का प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी पियें। पेय पदार्थों(नान अल्कोहॉलिक)जैसे नींबू पानी, लस्सी, छांछ, जलजीरा, आमपना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी जनपद सीईओं, नगरीय निकायों के सीएमओ को गर्मी व लू से बचाव के लिए आमजनों हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ ने प्रमुख चौराहों, स्थलों पर पेयजल हेतु ठण्डे पानी की केम्पर रखवाने, आमजनों के बैठने हेतु पर्याप्त छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने, यदि संभव हो तो पंखे, कूलर की व्यवस्था करने, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गर्मी से बचाव एवं लू लगने पर उसके उपचार के लिये पर्याप्त प्रचार प्रसार करने, साथ ही आमजनों को जहां तक आवश्यक न हो उन्हें बाहर नहीं निकलने की सलाह देने के निर्देश दिए है।
लू से बचाव के लिए:-शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूष घर के बाहर काम करने वाले, मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंद गाड़ी के अंदर का तापमान बाहर से अधिक होता है। किसी को बंद पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला न छोड़ें। बहुत अधिक भीड़,गर्म,घुटन भरे कमरों,रेल,बस आदि में यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। यदि किसी व्यक्ति को लू लगने का संदेह होता है, तो उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छांछ व अन्य तरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में ले। यदि आराम न लगे तो तुरंत निकट के अस्पताल में चिकित्सक को दिखाकर, उपचार लाभ लें।
लू से बचाव के लिए रखें सावधानी-जिले में गर्मी के मौसम में लू से बीमार होने की संभावना हो सकती हैं। ऐसे में हर नागरिक कि जिम्मेदारी है,कि वह अपने परिवार व स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लू से से बचे।
लू के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है– गर्म लाल और सुखी आंखे होना, मतली या उल्टी आना, तेज सिरदर्द होना, मांश-पेशियो में कमजोरी व दर्द होना, साँस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना, घबराहट, चक्कर आना या बेहोशी, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक होना। यदि इस प्रकार के लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक को दिखाए और उचित उपचार लें।
लू से बचने के लिए यह सावधानिया रखें– धूप में जाते समय सफ़ेद या हल्के रंग के सूती वस्त्र पहने, पानी एवं पेय पदार्थ का अधिक सेवन करें। ठन्डे मौसमी फल खाए, बुजुर्गो का खास ध्यान रखें, सादा खाना और तरल पदार्थो का सेवन करें। गर्दन के पिछले भाग, कान और सिर को गमछे या तोलिये से ढ़क कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छतरी का उपयोग करें। तेज धूप के समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक हो सके, तो इनडोर रहें।
-00-
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर मिला नीमच जिले को प्रशस्ति पत्र
नीमच 22 मई 2024, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक श्री धनराजू एस. व्दारा कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला नीमच के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन एवं नीमच जिले की टीम को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित मूल्यांकन परीक्षा के लक्ष्य के विरूद्ध 101 प्रतिशत असाक्षरों को सम्मिलित करवाकर नीमच जिले व्दारा सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
संचालक श्री धनराजू एस. ने नीमच जिले की टीम व्दारा पूर्ण निष्ठा, लगन, समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ किए गये उक्त कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि उक्त कार्य के परिणाम स्वरूप नीमच जिले तथा म.प्र. को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है।
-00-
कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
नीमच 22 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बुधवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा, कि बगैर परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।
-00-
कलेक्टर श्री जैन ने किया भादवामाता में विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण
नीमच 22 मई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया मां भादवामाता मंदिर परिसर में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने भादवामाता में फोरलेन डिवाईडर रोड निर्माण, नाला निर्माण, पुल निर्माण, कोरिडोर निर्माण, मंदिर के मण्डप के निर्माण, प्रसादालय निर्माण, सत्संग भवन निर्माण के कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और निर्माण की समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने भादवामाता में संचालित होने वाले फीजीयोथेरेपी सेंटर का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मंदिर सीईओ डॉ.राजेश पाटीदार, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल, श्री संजय मालवीय, प्रबंधक श्री अजय एरन भी उपस्थित थे।
-00-
जिले के आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए ऑनलाईन पंजीयन करवाएं
नीमच 22 मई 2024, जिले के सभी शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रकिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के ईच्छुक आवेदक इन्टरनेट के माध्यम से या ऑनलाइन सहायता केन्द्रो से डी.एस.डी.पोर्टल पर अपना पंजीयन एवं चयन कर सकते है। शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी व्यवसाय(ट्रेड)-इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए आवेदन कर सकते है। कोई आवेदक तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा में प्रशिक्षण लेने हेतु रूचि रखता है तो वह प्रवेश के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी पंजीयन एवं प्रवेश के लिए रूपारेल जावद स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही जिले के आई.टी.आई.रामपुरा, नीमच, जावद एवं मनासा से भी संपर्क किया जा सकता है।
-00-
गुरू गोरखनाथ प्रकट उत्सव अंतर्गत
भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा, तुलसी विवाह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान आज
नीमच। महायोगी गुरू गोरक्षनाथ महाराज का प्राकट्य उत्सव अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस आज 23 मई 2024 को भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा, तुलसी विवाह एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संरक्षक एवं आयोजक महंत लालनाथ योगी (आसन दरियानाथ सिद्ध पीठ, जावद) एवं महंत गोरधननाथ मठाधीश (सोमनाथ महादेव, पुष्कर रोड अजमेर) ने बताया कि आज 23 मई 2024, गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का टाउनहॉल से प्रारंभ होगी जो गांधी भवन, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, नया बाजार, पुस्तक बाजार होती हुई प्रातः 11 बजे टाउनहॉल पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
धर्मसभा में गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर एवं कटक उडीसा के योगाचार्य महंत योगी शिवनाथजी महाराज, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथजी महाराज उज्जैन, भर्तृहरि गुफा पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथजी महाराज उज्जैन, धोलागढ पीठाधीष्वर प्रकाशनाथजी जि.सलुम्बर (राज.), हठयोगी योग साधक सांवरनाथजी महाराज बामणी तह.आसीन्द जि.भीलवाडा, महंत योगी प्रकाशनाथजी मकरध्वज बालाजी धाम ब्यावर, महंत योगी कमलनाथजी प्रोफेसर संस्कृत विष्वविद्यालय जयपुर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर तुलसी विवाह एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है।
महायोगी गुरू गोरखनाथ प्राकट्य उत्सव समिति एवं सकल नाथ योगी समाज म.प्र.राजस्थान ने समाजजनों एवं आमजन से कलश शोभायात्रा एवं समस्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर गोरखनाथ द्वारा प्रदत्त योग ज्ञान से परिचित होने का आग्रह किया है।
===================