गरोठ बस स्टैंड से लेकर सदर बाजार तक अतिक्रमण हटाया : व्यापारी की मौत के बाद जागा प्रशासन; दो घंटे तक डटे रहे अफसर

गरोठ बस स्टैंड से लेकर सदर बाजार तक अतिक्रमण हटाया : व्यापारी की मौत के बाद जागा प्रशासन; दो घंटे तक डटे रहे अफसर
गरोठ नगर में रविवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली। प्रशासन की यह कार्रवाई 6 मार्च को बाइक शोरूम के व्यापारी अंतिम डबकरा की दुर्घटना में हुई मौत के बाद की। दुर्घटना का कारण सड़क पर अतिक्रमण बताया गया था।
टीम ने नवीन बस स्टैंड, सब्जी मंडी, गांधी चौक, रामपुर दरवाजा, सदर बाजार, शामगढ़ रोड और खड़ावदा रोड से अतिक्रमण हटाया। इस अभियान में नगर परिषद सीएमओ वीरेंद्र मेहता, नायब तहसीलदार जैनेंद्र निगम और थाना प्रभारी मनोज महाजन शामिल थे।
साथ ही एसआई भारत कटरा, इंजीनियर राहुल, दरोगा रामपाल नरवाल और पटवारी भी मौजूद रहे। हालांकि, कार्रवाई का स्थायी असर नहीं दिखा। जैसे ही टीम एक जगह से अतिक्रमण हटाकर आगे बढ़ती, पीछे लोग फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर देते।