मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 22 मई 2024

=================

आज इन जिलों में बारिश-हीटवेव का अलर्ट

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर कला, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, दतिया, निवाड़ी, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्णा, रतलाम, मुरैना, कटनी, पन्ना, छतरपुर जिला में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

====================

वर्ष 2024 का नौतपा

साल के सबसे गर्म नौ दिन, जिन्हें नौतपा कहा जाता है। इस साल ये 25 मई से शुरू होंगे और 2 जून तक रहेंगे। 25 मई को दोपहर 3 बजकर 17 मिनट पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ नौतपा का आरंभ होगा। कृष्ण पक्ष की द्वितीया को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे।

=============

बड़ी खबर

भीलवाड़ा/जिले के बहुचर्चित प्रकरण दुष्कर्म और भट्टी कांड में आरोपियों को फांसी की सजा, फैसले के दौरान शाम की सब्जी मंडी बनी छावनी, फैसले के बाद बोले परिजन हमें न्याय पालिका पर पुरा भरोसा था।

===============

जेल में बंदियों के लिये शुरू हुई टेली मेडिसीन की सुविधा
मन्दसौर 21 मई 24/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका
कंचन के मार्गदर्शन में, जिला जेल, मंदसौर तथा उपजेल गरोठ में निरूद्ध बंदियों को स्वास्थ्य सुविधाये सुलभ
हो, इस हेतु टेली मेडिसीन की सुविधाओं की शुरूआत की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला जेल,
मंदसौर में 08 मई 2024 से तथा उपजेल, गरोठ, जिला मंदसौर में 11 मई 2024 से टेली मेडिसीन की
सुविधा प्रारंभ हो चुकी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा
बताया गया है कि टेली मेडिसीन एक ऐसी सुविधा है, जिसमें घर बैठे ही किसी भी बीमारी का इलाज हो
सकता है। टेली मेडिसीन के द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं डिजीटल माध्यम से रोगियों को स्वास्थ्य देखभाल व
सुविधायें प्रदान किया जाता है। जिला मंदसौर की जेलों में टेली मेडिसीन सुविधा शुरू होने से बंदियों को
ऑनलाईन विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श मिलेगा और परामर्श अनुसार उपचार भी सुलभ होगा।
उपचाररत् बंदीगण को, जरूरत पढ़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सक के पास उपचार हेतु भेजा जा पायेगा। जेलों में
टेली मेडिसीन सुविधा शुरू होने से बंदियों के लिये गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ हो सकेगा।

===============

प्रशिक्षण अच्‍छे से प्राप्‍त करें – कलेक्‍टर श्री यादव
मतगणना कर्मियों को मतगणना सम्‍बधी प्रशिक्षण दिया गया

मंदसौर 21 मई 24/ आगामी 04 जून 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के
कुशलतापूर्वक संपादन हेतु जिले के कुशाभाऊ ठाकरे सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर डॉ. जे के जैन एवं उनके सहायक
टीम द्वारा मतगणना के लिए लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण अच्‍छे से प्राप्‍त करें।
प्रशिक्षण में कोई डाउट, समस्‍या हो तो जरूर पुछे। आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों को पालन करें। इस
दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, उप‍ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार, एसडीएम श्री
शाक्‍य एवं मतगणना कर्मी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में डाक मतपत्र की मतगणना किस प्रकार की जाना है, उसकी संपूर्ण प्रक्रिया एवं बारीकियां
के बारे में प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया। डाक मतपत्र मतगणना संबंध में समीक्षा व विधिमान्य किए
जाने वाले मतपत्र के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा नियंत्रण यूनिट/कंट्रोल यूनिट के मतगणना के
बारे में विस्तृत जानकारी देते हुवे उसे खोलना, उस पर लगे नंबरों का मिलान कैसे करना, सिलो की जांच
करना व मतगणना संबंधी जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के दौरान किस प्रारूप में आवश्यक
प्रतिपूर्ति की जानी है, इस बारे में बताया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का
पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी
गई। इसके साथ ही मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-
कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है इसकी जानकारी से मतगणना कर्मियों को अवगत कराया गया।

==============

कलेक्‍टर श्री यादव ने किया मतगणना स्‍थल का निरीक्षण

मंदसौर 21 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतगणना
स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री यादव ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों,
मतगणना अभिकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्‍यवस्‍था, पार्किंग की व्‍यवस्‍था, मीडिया सेंटर,
चिकित्‍सा कक्ष, सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों
को आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों को
मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणना स्‍थल पर बगैर वैध प्रवेश पत्र के
प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम एवं उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री परमार मौजूद थे।

===============
मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की ट्रायल 23 मई को

मंदसौर 21 मई 24/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्‍द्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि पुरुष हॉकीअकादमी जो कि भोपाल में संचालित जिसके लिये ट्रायल 23 मई को आयोजित किया जाएगा। अकादमी में चयन के लिए पूर्व ओलंपियन एवं एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री समीर दाद मंदसौर आएंगे। जिले सेइच्छुक हॉकी खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकता है। यह ट्रायल 23 मई शाम 4 बजे से हॉकी टर्फ ग्राउंडकेंद्रीय विद्यालय के पास मंदसौर पर होगी। अकादमी मे चयनित खिलाड़ी आवासीय खेल एकेडमी मेंरहेगा एवं खिलाड़ी की समस्त सुविधा जैसे पढ़ाई, खेल, रहना, खाना खेल विभाग वहन करेगा।सिलेक्शन ट्रायल लेने के लिए पूर्व ओलंपियन श्री समीर दाद के साथ अकादमी के कोच श्री लोकेंद्र शर्मा और श्री हबीब खान भी मंदसौर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल विभाग मंदसौर में संपर्क कर सकते है।

============

गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा कालाखेत स्थित बावड़ी में दूसरे सप्ताह भी श्रमदान व जलशुद्धि अभियान चलाया

मंदसौर। कालाखेत स्थित आकाश वाली बावड़ी में दूसरे सप्ताह भी गायत्री परिवार व वर्कसंस्था द्वारा श्रमदान कर वहां व्याप्त गंदगी निकाली गई।
लोगों द्वारा बावड़ी में डाले गये पॉलिथीन व कचरे को बाहर निकालकर नगरपालिका को अवगत कराया की इस गंदगी को फेका जाये ताकि गंदगी का ढेर न लग जाये। दो बार किये गये श्रमदान में प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया। गायत्री परिवार व वर्क संस्था जो निस्वार्थ भाव से अपना समयदान व श्रमदान लगाकर जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जो कार्य नगरपालिका का है। वह कार्य सामाजिक संस्थाएं कर रही है। प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करना चाहिये। मंदसौर नगर का साफ रखना सभी का कार्य है। अपने नगर व वार्ड की बावड़ी साफ रहेगी तो जल का स्त्रोत ठीक रहेगा। पुराने टाइम में भी बावड़ी तालाब का साफ रखना हर वयक्ति का कार्य था।
स्वच्छता व जल बचाओं प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा है कि जब तक जन अभियान नहीं होगा तब तक स्वच्छता अभियान कागजों व फाईल तक ही रह जायेगा। सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं मिलकर कार्य करना चाहिये।
पर्यावरण प्रेमी रमेश सोनी ने कहा कि तेलिया तालाब पर भी गंदगी हो रही है। वहां भी  सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी धार्मिक एवं राजनीतिक संगठन भी स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें। दो घण्टे श्रमदान करने से मन व शरीर स्वस्थ रहेगा।
वर्क संस्था के प्रभारी फिरोज हुसैन ने भी इस अभियान में श्रमदान किया और गायत्री परिवार की सराहना की। आपने बताया कि जल बचाओ अभियान व पर्यावरण अभियान व सफाई अभियान मे हमारी संस्था विगत एक साल से कार्य कर रही है। जिसमें गायत्री परिवार का भी सहयोग मिल रहा है। अन्य संस्थाओं को भी गायत्री परिवार से जुड़कर कार्य करना चाहिये। मानव मात्र एक समान एक पिता की सब संतान का नारा देकर गायत्री परिवार कार्य कर रही है।
योगेशसिंह सोम ने कहा कि गायत्री परिवार वर्ष 2011 से शिवना शुद्धि अभियान सहित नगर में अन्य जगह स्वच्छता अभियान चला रहा है। सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को भी रचनात्मक कार्य करना चाहिये। जो मानव के लिये बहुत जरूरी है। आपने कहा की तीसरे सप्ताह भी कालाखेत स्थित बावड़ी पर श्रमदान किया जाएगा।
श्रमदान में कन्हैयालाल शर्मा, मांगीलाल लक्षकार, रोहित, रोनक बाबेल टेलर, योगेशसिंह सोम, जाफर, फिरोज, रमेश सोम व हर्ष शर्मा ने सहभागिता की।
===============
निधन के बाद दूसरों के आंखों की रोशनी बने स्व. प्रकाशचन्द्र जैन
लायंस को सत्र का 18वां नेत्रदान प्राप्त हुआ
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर को इस सत्र का 18वां नेत्रदान सेवानिवृत्त पुलिस प्रॉसिक्यूटर प्रकाशचंद्र जैन (गंगवाल) के निधन पर प्राप्त हुआ। स्व. श्री जैन अपने  निधन के बाद दूसरों के आंखों की रोशनी बन गये। उनके इस नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त होगी।
स्व. प्रकाशचन्द्र जैन के नेत्रदान कमल विनायका के विशेष सहयोग से परिवारजनों द्वारा लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से करवाये गये।
लायन क्लब अध्यक्ष डा मजहर हुसैन ने दिवंगत आत्मा के नेत्रों का उत्सर्जन किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, वरिष्ठ लायन विजेंद्र कुमार सेठी, नेमकुमार गांधी, सचिव प्रेम पाटीदार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
04:23