औरंगाबादबिहारराजनीति

काराकाट लोक सभा में फर्जी सेकुलर पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी : AIMIM

काराकाट लोक सभा में फर्जी सेकुलर पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी : AIMIM

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता 

 

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन की बैठक डेहरी विधानसभा क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित होटल कश्यप इन में  शनिवार को हुई l इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव नजमूल होदा ने कहा कि काराकाट की जनता जागरूक है और ये जानती है कि उनके नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी है और काराकाट की आवाम इस बार फर्जी सेकुलर पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी l AIMIM पर ये इल्जाम लगाया जाता है कि AIMIM भाजपा की बी टीम है AIMIM को वोट देना से भाजपा चुनाव जीत जाएगी l तो फिर पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ी थी और जहां से हम चुनाव लड़े थे वहीं से कांग्रेस के उम्मिदवार ने चुनाव जीता था l बाकी 39 सीट पर NDA चुनाव जीत गई थी तो बताओ कांग्रेस वालो राजद वालो की ये 39 सीट क्यूं हर गए थे सीमांचल की बदहाली का जिम्मेदार कौन क्या अख्तरुल ईमान जिम्मेवार है या ओवैसी साहब l 15 साल लालू ने राज किया 17 साल से नीतीश है तो बिहार में मुसलमानों की क्या हालत है ये आप सभी जानते है ये फर्जी सेकुलर पार्टियां कभी नही चाहती की मुसलमानों का कोई लीडर पैदा हो मुसलमानों की कयादत बने इसीलिए सबसे पहले हमारे 4 विधायक को तोड़ कर राजद में शामिल कर लिए अगर तोड़ना ही था तो भाजपा जदयू के विधायक तोड़ते Aimim पार्टी ने शुरू के दिन से ही बिहार विधानसभा में राजद का समर्थन किया लेकिन उन्होने मुसलमानों की कयादत को कुचलने का काम किया अब फैसला आपको करना है अपना लीडर चुनना है या फिर वही भाजपा के डर के नाम पर भाजपा को रोकने के नाम पर इन फर्जी सेकुलर पार्टी को वोट करना है।
जब मुसलमानों के मसाइल पर बात करना हो तो ओवैसी और जब ओवैसी साहब के प्रत्याशी को वोट करना हो तो ऊपर देखने लगते है अज़ान पर ओवैसी हिजाब पर ओवैसी तीन तलाख पर ओवैसी पहलू खान जुनैद नासिर पर ओवैसी रोहित वेमुला पर ओवैसी जब हमारे हर मसाइल पर ओवैसी तो हमारा वोट भी ओवैसी को मिलना चाहिए।
इस सभा में औरंगाबाद युवा  जिलाध्यक्ष हेलाल अहमद ,नबीनगर प्रखंड अध्यक्ष काजिम अंसारी, वरिष्ट नेता औरंगाबाद कलीम खान, फिरदौस अहमद, आफताब आलम सहित काराकाट लोक सभा के  हजारों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}