ढाबला देवल के युवक गोविंद की कुएं में मिली लाश आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप
सुवासरा थाना अंतर्गत गांव डाबला देवल के युवक 6 दिन पहले गुमशुदा की रिपोर्ट परिजनों द्वारा तीन स्थानों पर लिखवाई आज उसे युवक का शव मेल खेड़ा और बसई रोड के मुख्य मार्ग पर स्थित गांव बरड़िया पुना के पास कुएं में शव देखा गया । मौके पर चंदवासा चौकी की टीम पहुंची और सब को कुएं से बाहर निकाला और शामगढ़ शासकीय अफसर ले जहां रविवार को युवक केशव का पीएम होगा 6 दिन से लापता युवक को लेकर परिजन शामगढ़ थाना एवं चंदवासा चौकी के पुलिस अधिकारियों से काफी नाखुश दिखे और उन पुलिस अधिकारियों के सामने आक्रोश व्यक्त किया ।परिजनों का कहना है कि जब से बालक लापता हुआ है तब से लगाकर अब तक पुलिस ना उनके गांव आई ना ही. गांव हतई से गुम हुआ उस गांव में भी नही गई कहीं पर भी पुलिस द्वारा जांच नहीं की गई ..
शामगढ- शनिवार शाम शामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बर्डियापूना से हरिपुरा के बीच एक युवक गोविंद पिता सत्यनारायण उम्र 18 वर्ष की लाश कुएं में तैरती हुई मिली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर लाश निकलवा कर शामगढ़ मर्क्युरी बॉक्स में रखवाया गया ।
रविवार सुबह आक्रोशित परिजनों शिविल हॉस्पिटल पहुचकर द्वारा युवक का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि चंदवासा पुलिस को युवक के गुमशुदा की रिपोर्ट 13 तारीख को दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
इस बाबत परिजन शामगढ़ पुलिस थाने पर पहुंचे एवं एएसपी हेमलता कुरील को चंदवासा पुलिस द्वारा लापरवाही के आरोप का ज्ञापन भी दिया गया ज्ञापन में कहा गया है कि 17 तारीख को मोटरसाइकिल मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा परिवार को जानकारी नहीं दी गई एएसपी हेमलता कुरील द्वारा परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए समझाइश दी जा रही है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस अच्छे से तफ्तीश कर सकेगी प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक 12 तारीख को ग्राम हतुनिया से मांगलिक कार्यक्रम के लिए निकला था उसके बाद से गायब था परिजनों द्वारा लापरवाही के आरोप पर पुलिस सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि चुकी 13 तारीख को मतदान था इसलिए 13 तारीख के आसपास पुलिस की अत्यधिक व्यस्त थी।