“सीएसआईआर नेट/ सेट एवं बेसिक थ्योरी ऑफ केमिस्ट्री” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

==============================
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में 21 जनवरी 2023 को विश्व बैंक परियोजना एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधि के अंतर्गत रसायन विभाग द्वारा “सीएसआईआर नेट/ सेट एवं बेसिक थ्योरी ऑफ केमिस्ट्री” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया| सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया| प्राचार्य डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए तथा नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर कक्षा में अध्ययन करना चाहिए|
इस अवसर पर डॉ. बी. आर. पाटिल ,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार एवं डॉ. सुलोचना पाटिल ,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार मुख्य वक्ता रहे| डॉ.बी. आर. पाटिल ने विद्यार्थियों को सीएसआइआर नेट एवं स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी| तथा उपरोक्त परीक्षा की तैयारी करने हेतु विशेष टिप्स दी| बेसिक थ्योरी ऑफ केमिस्ट्री के अंतर्गत मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल थ्योरी एवं वैलेंस बांड थ्योरी को दैनिक जीवन के उदाहरण लेकर समझाया|
डॉ. सुलोचना पाटिल ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं टाइम मैनेजमेंट की महत्ता को समझाया| विद्यार्थियों को नियमित रूप से लैब में उपस्थित होकर प्रैक्टिकल करने के लिए प्रेरित किया| इस अवसर पर रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर खुशबू मंडावरा ने विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता द्वारा कही हुई बात को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया| तथा अंत में आभार प्रोफेसर सायमा परवीन ने माना इस अवसर पर रसायन विभाग से प्रो. शिवानी जाट, प्रो.अभय पटेल, प्रो. नीतू पटेल, प्रो. राजेश भावसार, श्रीमती शीला जैन, श्री दिनेश पवार ,सुश्री रक्षा टोंगिया एवं स्नातकोत्तर स्तर से बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे|