मंदसौर जिलादलौदा
सात दिवसीय देवनारायण भागवत कथा कि पुर्णाहुति कर गाव में जुलूस निकाला गया

सात दिवसीय देवनारायण भागवत कथा कि पुर्णाहुति कर गाव में जुलूस निकाला गया
करनाखेडी – श्री देवनारायण भागवत कथा 7 दिवसीय चल रही थी कथा वाचक पण्डित कैलाश जी नागदा जगेपुर वाले के मुखारविंद से कथा का सेवन करवाया जा रहा था काफ़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे रहे थे कथा के समापन पर महा प्रसादी वितरण कर गांव में जुलुस निकाला गया सभी ने अपने अपने घरों के सामने श्री मद भागवत एवं पोथी कि पुजा अर्चना कि जुलूस का भव्य स्वागत किया गया भक्तजन भजनों पर झूमने हुए नजर आए साथ ही देवनारायण जन्मोत्सव पर भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया



