खाचरोद में स्मार्ट वैल्यू द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया
खाचरोद में स्मार्ट वैल्यू द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया
खाचरोद में स्मार्ट वैल्यू द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया
असलम खान – संस्कार दर्शन
स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कंपनी के इंदौर ब्रांच ऑफिसर मोहित राजपूत, लीडर अनिल चावरे, सुनीता धाकड़, एवं दीपक पाटीदार (धीरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) शामिल हुए। बच्चो ने जावरा रोड पर लोगो को रोक कर समझाइश दी कि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करे, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए ताकि अपनी और दूसरो की जान बचाई जा सके साथ ही साथ जो लोग हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चला रहे थे उनमें चॉकलेट का वितरण कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप एसडीओपी श्रीमती पुष्पा प्रजापति, एसआई आर सी दलौरिया, एसआई एस के भगत, एएसआई अरविंद गणावा, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह यादव , विद्या शंकर प्रजापत, समरथलाल बलसोरा, उम्मेद राम डिगा, हेड कॉन्स्टेबल विशाल मेवाड़ा, कृष्णा बैरागी, चितरंजन डामोर, महेश परमाल, रवि बैरागी, पूनम चंद सम्मिलित हुए।