किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने आलोट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो किया तथा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मेरी लाड़ली बहनों को लखपति बहन बनाने की योजना मोदी जी ने बनाई हे कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा की जिन लोगो ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया है उनको अब सबक सिखाने का समय आ गया हे 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान कर अनिल फिरोजिया को विजय बनकर दिल्ली भेजना है आपने भीषण गर्मी में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना पसीना बहाया हे में भी दिल्ली पहुंचकर आपके पसीने का कर्ज उतारूगा
आलोट क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी
लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर बढ़ाने के लिए भाजपा संगठन पूरी तैयारी में है पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव की ताल में सभा और अब आलोट में पूर्व मुख्यमंत्री, किसानों एवं लाडली बहनों के भाई मामा शिवराज का रोड शो कार्यक्रम करा कर प्रचार में कांग्रेस से बहुत आगे निकल चुकी हे
आलोट में शिवराज सिंह चौहान को लेकर खास कर महिला, किसान, एवं गरीब तबके में काफी उत्साह देखा गया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मंच बनाकर उनका स्वागत किया कुम्हार पूरा नाके से रथ में सवार होकर नगर में रोड शो किया ओर जनता का अभिवादन स्वीकार किया उनके साथ भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया विधायक चिंतामण मालवीय, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोद, बाहदुर सिंह चौहान, मनोज चावला, आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर भाजपा नेता कान्ह सिंह चौहान, नंदन राज जैन,मुकेश परमार, मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया,शांतिलाल पाटीदार,महेंद्र दादू,श्रवण डांगी,विशाल कला,दिनेश कोठारी,कालू सिंह परिहार,राजेश परमार, उपेन्द्र सिंह यादव,पवन शर्मा, अभिषेक जैन,अनिल भरावा,विक्रम सिंह आंजना,संतोष पालीवाल, पुष्पराज सोलंकी,बाबू सिंह आंजना, रामलाल सूर्यवंशी, सुरेश पोरवाल,वशीम लाला, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी,बालकृष्ण कुवाडिया,संजय माली,अर्पित सिंह परिहार, रतन सिंह आंजना,महिला मोर्चा की रीता परमार,रीना भरावा, नीलम जांगलवा,नीलम सोलंकी,आदि उपस्थित थे।