लोटस वैली स्कूल की छात्रा ने पिकनिक से आने के बाद लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

*********************************
सोनू जोशी
मंदसौर । लोटस वैली स्कूल कुछ दिन पहले छात्रा को ले गया था पिकनिक पिकनिक से आने के बात अगले दिन छात्रा स्कूल गई स्कूल के बाद लगाई फांसी आखिरकार यह जांच का विषय है ऐसा क्या हुआ कि छात्रा ने ऐसा ठोस कदम उठाया और अपनी जिंदगी प्रभु के नाम लिख दी
लोटस वैली स्कूल के ऊपर जांच होनी चाहिए क्योंकि यह घटना लोटस वैली स्कूल के ही छात्रा थी स्कूल की तरफ से 1 हफ्ते का घूमने का टूर रखा गया था जिम्मेदारी स्कूल वालों ने बड़ी खूब निभाई है जैसे कि सुनने में और देखने में यह अजीब लगता है लोटस वैली स्कूल के ऊपर जांच होनी चाहिए और पुलिस भी इस मामले को बड़ी संज्ञान से ले रही है पुलिस जुटी जांच में आखिर में ऐसा क्या हुआ कि 1 हफ्ते पहले छात्रा पिकनिक के लिए गई थी और वहां से लौटने के बाद अगले दिन छात्रा ने फांसी लगा ली कहीं ना कहीं लोटस वैली स्कूल अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहा है क्योंकि जिस तरीके से पुलिस जांच में जुटी है देखने में आ रहा है कि मामला बड़ा है लोटस वैली स्कूल की पूरी तरीके से जांच होनी चाहिए।