हिंदू समाज की संगठित शक्ति ही राष्ट्र की ताकत श्री देवेंद्र प्रजापति

हिंदू समाज की संगठित शक्ति ही राष्ट्र की ताकत श्री देवेंद्र प्रजापति
नीमच :- विजयदशमी पर्व पर देवेंद्र प्रजापति ने उद्बोधन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपना 99 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस दौरान पिछली पांच पीढ़ी के स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया किसी ने तन से,किसी ने मन से, किसी ने धन से, सहयोग प्रदान किया और प्रचारकों ने अपने जीवन का सहयोग प्रदान किया ।आप और हम छठी पीढ़ी के रूप में संघ कार्य और भारत माता की जय की श्रृंखला बढ़ाने के लिए कटिबंध है आज हिंदू समाज, हिंदू संस्कृति और हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए हिंदू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है । हिंदू समाज की संगठित शक्ति ही राष्ट्र की ताकत है हम पथ संचलन के माध्यम से समाज की संगठित शक्ति का प्रदर्शन करते हैं, ताकि हमारा हिंदू समाज जागृत हो, पथ संचलन हिंदू समाज के लिए इस बात की गारंटी है, कि जब समाज, धर्म , संस्कृति ,राष्ट्र, संकट में होंगे तो यही स्वयंसेवक हमारी रक्षा करेंगे, इस विश्वास के साथ ही समाज के लोग संचालन में निकलने वाले स्वयंसेवकों के ऊपर श्रद्धा और विश्वास के पुष्पों की वर्षा करते हैं।