जाते जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन कर गए सीता बाई

इस सत्र का शामगढ में दूसरा नेत्रदान
शामगढ़-नगर के वरिष्ठ बर्तन व्यापारी रमेशचंदजी काला (एरिया वाला) एवं रमेशचंदजी सेठिया (सुवासरा वाला) की पूज्य सासूमां श्रीमती सीताबाई स्वर्गीय श्री बालारामजी मांदलिया के 98 वर्ष की आयु में देवलोक गमन के पश्चात परिवार की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत एवं सराहनीय कार्य किया गया जिससे दो अंधेर जिंदगीया रोशन होगी स्वर्गीय श्रीमती सीताबाई स्वर्गीय ओमप्रकाशजी मुकेश (बद्रीविशाल टेंट) एवं विनोद काला (प्रांत संगठन सचिव भाविप) तथा लोकेश सेठिया सुवासरा की पूज्य नानीजी थी
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्रदान प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत द्वारा किया गया और नेत्र तुरंत एंबुलेंस द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंच गए विदित है कि आज से एक माह पूर्व भी (एरिया वाला) परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री बंसीलालजी काला के देवलोक गमन पश्चात नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया था शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने परिवार का आभार व्यक्त किया भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ का इस सत्र का दूसरा नेत्रदान था
पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया भारत विकास परिषद के सदस्य मनोज जैन डॉ महेश सेठिया मुकेश दानगढ़ शाखा सचिव पलाश चौधरी राजेश धनोतिया रमेश मेहता विजय चौधरी अजय चौहान धीरज डपकरा सहीत एरिया वाला परिवार की गोविंद काला राकेश काला रवि काला एवं परिवारजन समाजजन उपस्थित रहे