14 मई के दिन क्रॉस चेक के दौरान अगर फैक्ट्री के मजदूरों के हाथ में अमिट स्याही का निशान नहीं दिखने पर फैक्ट्री पर लगेंगे ताले : कलेक्टर
मतदान दिवस के लिए बेहतर कम्युनिकेशन प्लान बनाया जाए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए श्रम विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन अवकाश रहेगा, लेकिन ऐसी विशेष संस्था या फैक्ट्री जहां पर कार्य बंद नहीं हो सकता। जहां पर कार्य तीन शिफ्ट में चलता है, ऐसे संस्थानों पर काम करने वाले मजदूर मतदान करने से वंचित नहीं रहने चाहिए। ऐसी फैक्ट्री एवं संस्थाओं की 14 मई के दिन एफएसटी टीम के द्वारा जांच की जाएगी। अगर जांच के दौरान किसी फैक्ट्री में मजदूर की उंगली पर अमिट स्याही का निशान नहीं दिखा तो फैक्ट्री को सील बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1) अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उप क्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्येक कामगार को 13 मई 2024 को सवैतनिक अवकाश दिया जाने हेतु कारखाना/ व्यपारियों/ प्रतिष्ठान/ संस्थान स्वामियें को आदेशित किया जाता है। अवकाश के दिन किसी व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी।
लोकसभा प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस के लिए बेहतर कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाए। जिन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वह कार्य जल्द पूर्ण करें। इसके साथ ही मतदान दलों के वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने का कार्य 10 मई तक पूर्ण करें। 9 मई के दिन सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। मतदान केंद्रों पर नियुक्त एसपीओ का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। सभी कर्मचारियों को ईडीसी समय पर वितरण हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत हो। इस कार्य का नोडल अधिकारी हर प्रतिदिन समीक्षा भी करें। आदर्श मतदान केंद्र, महिला बूथ एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कुछ स्पेशल बूथ भी बनाएं।