देशउत्तर प्रदेश
सीकेएनकेएच फाउंडेशन प्रथम ज़ोन समिति बि.ज.ओ.प. द्वारा “पक्षी बचाओ अभियान

*****************************
चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के प्रथम ज़ोन समिति द्वारा चल रहा “पंक्षी बचाओ अभियान” के अंतर्गत फाउंडेशन के बिहार,झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के सदस्यों ने पक्षियों के लिए भोजन और पानी का व्यवस्था किया है और करतें जा रहे हैं।
एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन प्रथम ज़ोन समिति के कॉर्डिनेटर श्री बबलू कुमार जी ने बताया कि, इस भीषण गर्मी से आप भी परिंदों को बचाने के लिए अपना योगदान दिजिए । आप सभी भी पक्षियो को भोजन और जल का व्यवस्था करके दिजिए । ओर लोगों से भी करवाएं ताकि पंक्षीओ को इस गर्मी से राहत मिले ।