जिला पंचायत सीईओ के आदेश की सरे आम उड़ा रहे धज्जियां डस्ट से कर रहे खुले में सारे काम
भरस्टाचार का बोल बाला
नीमच
नीमच जिले की मनासा जनपद पंचायत की कई पंचायतों में डस्ट से काम चला रहे जब की जिला पंचायत सीईओ द्वारा संयुक्त पूरे नीमच जिले मे कोई भी पंचायत डस्ट से नही करे कोई निर्माण कार्य फिर भी जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिए गए आदेश की मनासा जनपत पंचायत की पचायतो के इंजीनियर, सरपंच ,सचिव, उड़ा रहे धज्जियां धड़ाधड़ करा रहे बिल पास जिसमे एक इंजीनियर साहब तो ऐसे है जिन्होंने फर्जी फर्म के जरिए सरपंच को पांच हजार देकर 30 हजार तक काम के निकाले व 1 लाख 20 हजार रुपए निकाले ऐसे कई काम सभी इंजीनियर के जरिए कई पंचायत में किए जा रहे काम मध्य प्रदेश में सर्व प्रथम लगातार अगले पांच साल पहले से आज तक काम करने प्रथम स्थान हासिल किया गया परंतु धरातल पर जीरो कागजों में हीरो नीमच जिले की मनासा जनपद पंचायत जहा इंजिनियर सरपंच,सचिव, अपनी मन मर्जी से कर रहे काम और बनाए गए नियमो आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां कर रहे डस्ट से घटिया निर्माण कार्य कर रहे खुले में दे रहे भ्रष्टाचार कों अंजाम न कोई देखने वाला न कोई कहने वाला भ्रष्टाचार की कमाई से भर रहे अपनी तिजोरियां, बड़ा रहे चल अचल सम्पत्ति, क्योंकि कारण ये है की कोई शिकायत करता नही कभी कोई कर भी दे तो जांच अधिकारी दोषी अधिकारी से मिल कर कर देते है खेला, ऐसे कई मामले पहले दफन कर दिए और कई आज भी चल रहे जिनमे दोषी कर्मचारी अधिकारी एक दूसरे को बचा कर भूल भूलेय्या में शासन प्रशासन के किए गए भ्रष्टाचार की वसूली में एक रुपए में से 10 पैसा वसूल कर 90 खुल्ले में खा रहे फिर भी मध्य प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर लूट रहे वाह वाही, एवं आदेशों की अहवेलना कर उड़ा रहे धज्जियां