भानपुरा की बहू प्रियंका जांगड़े बॉलीवुड एक्टर सारा खान द्वारा झालावाड़ में सम्मानित

***********************
भानपुरा- भानपुरा की बहू प्रियंका जांगड़े (वंशिका ब्यूटी पार्लर संचालिका) व नवभारत शिक्षण प्रशिक्षण संस्था(N.I.D.S) से नाम मात्र की पीस लेकर बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर कोर्स सिखाया जाता है जोकि गत 5 वर्षों से नवभारत शिक्षण प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से चलाया जा रहा है, झालावाड़ जिले में नवभारत शिक्षण व प्रशिक्षण द्वारा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर सारा खान द्वारा भानपुरा की बहू प्रियंका जांगड़े पति लोकेश कुमार जांगड़े को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, बता दें कि गत वर्ष भी संस्था द्वारा प्रियंका जांगड़े को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है जो की भानपुरा नगर के लिए गौरव की बात है इस बात को लेकर वार्ड में खुशी की लहर है ।