पुलिस विशेष टीम ने एमपी निवासी दो स्थाई वारंटी किये गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 03 अप्रेल। जिला पुलिस की विशेष टीम ने वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश निवासी दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक सड़क दुर्घटना के मामले में 11 साल व दूसरा चोरी के मामले में 8 साल से फरार थे।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कानी रामावतार साइबर सैल, देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम, चेतन व हेमराज का गठन किया।
टीम ने वर्ष 2016 से थाना कोतवाली निंबाहेडा के प्रकरण में दिन के समय चोरी के मामले में वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सिघडिया पिपलिया थाना रामपुरा निवासी जगदीश पुत्र कचरू मल हरिजन को गांधीसागर से गिरफ्तार किया। वहीं निंबाहेडा कोतवाली के वर्ष 2013 के दुर्घटना के मामले में वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जीरन निवासी प्रहलाद पुत्र धारू रावत को हड़कियाखाल मंदसौर रोड के पास से गिरफ्तार किया। वारंटीयो को पकड़ने में थाना जीरन एमपी पुलिस का सहयोग रहा।