सेवामंदसौर जिलासीतामऊ
श्री शालिग्राम जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित ब्लड ग्रुप टेस्ट शिविर में 132 व्यक्तियों का ब्लड ग्रुप टेस्ट हुवा
सीतामऊ–श्री शालिग्राम जनकल्याण सेवा समिति तितरोद द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों निमित्त आज ग्राम तितरोद में विशाल निःशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 132 व्यक्तियों के ब्लड ग्रुप जाँचे गए ताकि भविष्य में सजग व जागरूक रक्तदाता वो बन सके और आमजन रक्तदान के प्रति प्रेरित हो सके ग्रामीण अंचलों में अधिकांश लोगों को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी नही होने पर उनके लिये श्री शालिग्राम जनकल्याण सेवा समिति द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है और जनता को जागरूक किया जा रहा है।