श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी फाल्गुन महोत्सव:
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) ।श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर काशीपुरी पर फाल्गुन महोत्सव के तहत 21 मार्च गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे महाआरती हुई। उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन भी श्याम मंदिर द्वारा रखा गया। जिसमें आने वाले सभी दर्शनार्थियों द्वारा महाप्रसादी ली गई। महिला मंडल की रेनू सोमानी ने बताया कि भीलवाड़ा की गायक कलाकार सीमा सोनी द्वारा बाबा के दरबार में फाल्गुनी द्वादशी पर आज बाबा का कीर्तन गाए गए। जिसका सभी भक्तों ने बहुत ही आनंद लिया एवं बाबा के दरबार में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। समिति के राकेश काबरा ने बताया कि कि हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा का फाल्गुन महोत्सव 2024 आज अपने शिखर पर था। रेणु सोमानी, ललिता राठी, पूजा जैन, ममता गोयल, मंजू तम्बेली, दयावती शर्मा द्वारा श्वेता शर्मा का स्वागत किया गया। इससे पुर्व प्रभारी रमन अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा के फाल्गुन एकादशी भजन संध्या, महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन श्याम बाबा मंदिर में किया गया।
देर रात हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन
श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर काशीपुरी पर बुधवार देर रात भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें कोटा से आई श्वेता शर्मा एवं राहुल आशीष शर्मा अलवर से पधारकर श्याम प्रेमियों को भजनों से अपनी मनोकामना पूर्ण करने का माहौल को भक्तिमय बनाया। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि सर्वप्रथम गणेशजी की वंदना से रात्रि 8.00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें भीलवाड़ा के श्याम प्रेमी दर्शन आरती करके भजन संध्या का आनंद लिया श्वेता शर्मा, एवं राहुल आशीष शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर भजन गाये गए।
इनका रहा विशेष सहयोग
समिति के कैलाश प्रहलादका, ओमप्रकाश शारदा, राहुल अग्रवाल, राकेश मानसिंहका, हितेश अग्रवाल, बृजेश बंसल, पंकज शर्मा, राकेश शर्मा, हरिराम शर्मा, पुनीत, राघव, आकाश, सुरेंद्र, सोहन, शुभम, शिव, प्रकाश, कमलेश, गोपीकृष्ण पाटोदिया, अक्षत माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंकज अग्रवाल, एडवोकेट दीपक मित्तल, विपिन अग्रवाल, विवेक गोयल, अभिषेक असावा आदि का विशेष सहयोग रहा।