जावद ।नीमच जिले के जावद अंतर्गत खोर ग्राम में नाथ संप्रदाय के तत्वाधान में संत समाज कि बैठक आयोजित की गई। जिसमें केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास सहित मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के सामाजिक जन उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मंहत जितेंद्र दास महाराज ने उद्बोधन में कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा 31 मार्च से निकलेगी धर्म रक्षा यात्रा यात्रा का उद्देश्य, हिंदू मठ मंदिर के राजस्व* *रिकॉर्ड से कलेक्टर प्रबंधक की अवैध प्रविष्टि हटाकर वंश,परंपरा एवं गुरु शिष्य परंपरा से नामांतरण हो।,गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए।, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति एवं संत समाज की संयुक्त तत्वाधान में यात्रा ओंकारेश्वर से 31 मार्च से प्रारंभ होगी तथा मां नर्मदा की परिक्रमा पूर्ण करेगी।संपूर्ण यात्रा चार पहिया वाहनों के माध्यम से निकलेगी। महंत श्री ने उक्त यात्रा में अधिक से अधिक धर्म प्रेमी सज्जनों और संत महात्माओं को सम्मिलित होने के लिए आवाहन किया ।