सीतामऊ जनपद पंचायत में त्रि दिवसीय शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

=======================
सीतामऊ- जनपद पंचायत सीतामऊ छोटी काशी की पावन धरा पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होम हवन किया जा रहा है वही 29 जनवरी सोमवार को जनपद पंचायत सीतामऊ परिसर में त्रिदिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूजा एवं हवन कर प्रारंभ किया गाय जिसमे सुंदर कांड का आयोजन भी रखा गया वही 29 जनवरी सोमवार से पूजन एवं मंडप प्रवेश किया गया जो 12 बजे से दोपहर 2 से 4 बजे तक एक कुण्डीय पूजन हवन व महारुद्र स्नान समय प्रात 9 से 12 व दोपहर 2 से 4 बजे तक व 31 जनवरी को मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा पूर्णावती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया जायेगा जिसका 31 जनवरी बुधवार को समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे पूजन आरती एवं प्रसादी वितरण 12: 30 बजे से सुंदर कांड का आयोजन प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 3 बजे समापन किया जाएगा