सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

मारु बुनकर भांबी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्रावास उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Talent honor of Maru weaver Bhambhi society

मारु बुनकर भांबी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्रावास उद्घाटन समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। मारु बुनकर भांबी समाज छात्रावास मंदसौर में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एवं छात्रावास उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बद्रीप्रसाद भांबी (जगदलपुर छत्तीसगढ़) व उप महानिदेशक-मध्य प्रदेश पुलिस, सेवानिवृत्त श्री डी.आर. तेनिवार (लदूसा मंदसौर) व विशेष अतिथि श्री रामेश्वर राणवा, श्री हुकुमचंद गेहलोत, डॉ ईश्वर परिहार, नागेश्वर मारू, दौलतराम गोदा अध्यापक ,सुमेर सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य दूंता, बालाराम राठौर ऊर्जा विभाग, रतनलाल, घनश्याम सोलंकी चार्टर्ड अकाउंटेंट,नेता दुलीचन्द मारू, राजस्थान से जगदीश चौहान एवं रामेश्वर पंवार, पारा झाबुआ से शंकर लाल गेहलोत आदि समाज जनो ने मंच साझा किया। गरिमामय कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा प्रथम समाज छात्रावास का उद्घाटन किया गया।
प्रारंभ में भगवान गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित किये और संविधान निर्माता बाबा साहेब को माल्यार्पण कर प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत की गई ।उसके पश्चात अतिथियों द्वारा, बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मान किया गया। समाज के शासकीय सेवा में नवीन नियुक्ति और सेवा निवृत्त, सभी समाज जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में की अध्यक्षता श्री बद्रीप्रसाद द्वारा कि गई, उपस्थित आदरणीय सभी समाज जन उपस्थित हुए एवं छात्र-छात्राएं एवं माता व बहनो ने सभी ने अपना अमूल्य समय दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त शिक्षा समिति टीम के संयोजक राजेंद्र कुमार बरौला अध्यापक,अध्यक्ष लालचंद भाटी,आशाराम पंवार लैब टेक्नीशियन, सचिव एडवोकेट गणपत तेनीवार, उपाध्यक्ष गोपाल निंबोला, सहसचिव अशोक भाटी अध्यापक, संगठन मंत्री भेरूलाल पंवार अधीक्षक भू अभीलेख कार्यालय, मिडिया मनीष लिम्बोला, सह -मीडिया प्रभारी इंजीनियर बापूलाल परिहार, अतिरिक्त सचिव सुभाष भाटिया, एरिया मैनेजर एसके फाइनेंस, सक्रिय सदस्य घनश्याम चौहान शिक्षक, राजेश गहलोत शिक्षक एवं बालमुकुंद सोलंकी, रमेश सोलंकी, नीमच जिला अध्यक्ष शिक्षा समिति हरिकिशन गोदिया एवं प्रसिद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश पुनड़ साहेब आबकारी विभाग, भगत भाटी जल संसाधन विभाग,ऐएसआई प्रकाश भाटी, शिक्षक रंजीत मारू, राजेंद्र मारू सचिव, शिक्षक मुकेश भेपारिया, डॉ. पारगी, राजस्थान से रामेश्वर पंवार, जगदीश चौहान, आराधना प्रधान, रामनारायण पंवार, छात्र-छात्राओं ने भी अपना गीत प्रस्तुत किया और योग का भी प्रदर्शन किया उपस्थित अतिथिगणों ने व समाज जिन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया आदि बड़ी संख्या में समाज -जन दुर दराज से पधारे उपस्थित हुए ओर आयोजन सफल बनाया।
उक्त आयोजन का सफल संचालन अशोक भाटी शिक्षक द्वारा किया गया और आभार अध्यक्ष शिक्षा समिति लालचंद भाटी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी एडवोकेट गणपत तेनीवार शिक्षा समिति सचिव द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}