विधि महाविद्यालय में युवा दिवस का आयोजन

===============
मन्दसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय, मंदसौर में स्वामी विवेकानन्द जी की जन्म जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधीश श्री गौतम सिंह थे अध्यक्षता ट्रस्ट सचिव श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत ने की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने अपने उद्धबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हमें अपने काम से अलग पहचान बनाना चाहिये जो व्यक्ति खुश एवं प्रसन्न रहता है वह अपने लक्ष्य में अवश्य सफल होता है। विद्यार्थियों को उसी क्षेत्र में आगे बढना चाहिये जिस क्षेत्र में कार्य करने से खुशी एवं प्रसन्नता प्राप्त हो।
श्री गौतम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर की वेशभूषा का तार्किक अर्थ प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा तत्कालीन भारतीय समाज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर धारण की गई थी। इसी प्रकार महात्मा गांधी एवं डॉ. अम्बेडकर की वेशभूषा के धारण करने के पीछे के उद्देश्य को उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ विद्यार्थियों को समझाया।
श्री गौतम सिंह ने कहा कि मनुष्य प्रकृति से बहुत कुछ सीख सकता है और उसे निरंतर प्रकृति के साथ अपना सामंजस्य और समीपता बनाए रखनी चाहिये हम अपने आस-पास के पर्यावरण से बहुत कुछ सीख सकते हैं। प्रकृति सदैव मनुष्य का मार्गदर्शन करती है।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्धबोधन महाविद्यालय ट्रस्ट के सचिव एवं सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत ने दिया। आपने अपने उद्धबोधन में ध्यान, लगन, समग्रता एवं एकाग्रता से कार्य करने एवं लक्ष्य प्राप्ति के सूत्र दिये। साथ ही आपने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के मन में दया भाव होना चाहिये। आपने स्वामी विवेकानन्द के शिकागो में हुए व्याख्यान से जुड़े प्रसंग भी बताए। इस अवसर पर महाविद्यालय के ट्रस्टी डॉ. क्षितिज पुरोहित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम सहायक श्री दारासिंह चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. विशाल शर्मा भी मंचासीन थे।
जिलाधीश श्री गौतम सिंह ने उद्धबोधन के पश्चात विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनके जिज्ञासा का समाधान भी किया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के सचिव श्री चुण्डावत, प्राचार्य डॉ. विशाल शर्मा एवं नेहरू युवा केन्द्र के श्री दारासिंह चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उद्धबोधन प्राचार्य डॉ. विशाल शर्मा ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनील कुमार बडोदिया ने किया एवं आभार डॉ. राजेश कौशिक ने व्यक्त किया।