ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

किन राशियों के लिए अच्छा रहेगा महीना पढ़िए 14 मार्च से मासिक राशिफल 

 किन राशियों के लिए अच्छा रहेगा महीना पढ़िए 14 मार्च से मासिक राशिफल 

 

-ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर 

7024667840,8085381720 

 

मेष राशि:-

आपके गुप्त शत्रु  आपके बनते कामों में लोग विघ्न डालने की कोशिश करेंगे, अतः सावधानी रखें,विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा.इस के जातकों के लिए सप्ताह प्रसन्नता भरा रहने वाला है।आपको कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और निर्णय लेने की क्षमता का आप पूरा लाभ उठाएंगे।व्यापारीजन के लिये समय अनुकूल हैं। बस किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे।नहीं तो बाद में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ राशि :-

कार्यक्षेत्र में यदि किसी बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण है, तो आप अपने विचारों से उसे सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे,पिछले सप्ताह कि तुलना मे आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य रहेगी,फिर भी इस राशि के जातको का कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. व्यवसायिक सहयोगियों की सलाह पर चलकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस सप्ताह आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे,व्यापारियों के लिये समय अनुकूल हैं, विद्यार्थियों के लिये समय सामान्य हैं।

मिथुन राशि :-

इस राशि के जातको  के लिए यह साप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा, फिर भी कार्यक्षेत्र में आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें मन मुताबिक लाभ न मिलने से  थोड़ा परेशान रहेंगे,नई सिख मिलेगी और अनुभव बढ़ेगा,बाहरी लोगों से किसी बात को लेकर बेवजह बहस बाजी हो सकती है.अतः अपनी उग्रता को नियंत्रित रखें, संयमित रहे भगवान शिव कि आराधना करे।विद्यार्थियों के लिये समय अनुकूल हैं, व्यापारीजन को अधिक संघर्ष करना पड़ेगा।

कर्क राशि :-

इस राशि के जातकों के लिए यह साप्ताह व्यस्तता भरा रहने वाला है,आप जीवनसाथी के  संग अधिक समय व्यतीत करेंगे , लेकिन आपको अपने कामों को  टालने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. नौकरी इत्यादि मे आपके कोई शत्रु आपके मित्र बन सकते हैं, जिनसे आप सावधान रहें।व्यापारीजन के लिये समय अनुकूल हैं, विद्यार्थियों को अधिक संघर्ष करना पड़ेगा। 

सिंह राशि :-

इस राशि के जातको  के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में  एक नई ऊर्जा का संचार होगा और अपने धन को कुछ अच्छे कार्य में भी लगा सकते हैं, लेकिन इस सप्ताह आपकी पित्त प्रकृति बड़ी हुई रहेगी अतः आपको अपने खान-पान मे अत्यधिक तले भुने  भोजन से परहेज रखना होगा,आप अपने किसी घर के काम को पूरा कर सकते हैं, व्यापारीजन के लिये समय प्रतिकूल हैं सावधानी से कार्य करे, विद्यार्थियों के लिये समय अनुकूल हैं।

कन्या राशि :-

इस सप्ताह पहले की गई मेहनत का अब लाभ मिलेगा, आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में और मजबूती आएगी।विद्यार्थियों को करियर से सम्बंधित कोई बड़ी सफलता मिलने के योग बने हुए है।आप अपने परिजनों से कोई विशेष बातचीत कर सकते हैं,लेकिन सप्ताह अंत मे  बेवजह का तनाव बना रह सकता है , इस राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना चाहिए।

तुला राशि :-

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, व्यापार में नया काम हाथ आएगा, कोई नया वाहन मकान आदि खरीद सकते हैं, आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें कहीं बाहर न जाएं ,किसी को बड़ी रकम उधार न दें, व्यापार में पुराने किसी सहयोगी  के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, वाद-विवाद से दूर रहें।विद्यार्थियों के लिये सप्ताह शुभ हैं।

वृश्चिक राशि :

इस सप्ताह परिवार-समाज में किसी विशेष व्यक्ति से विवाद की स्थिति बन सकती है। घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा,अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें,पारिवारिक यात्रा के योग बना रहे हैं। सप्ताह अंत तक स्वास्थ्य में आप राहत महसूस करेंगे, परिवार में स्नेह प्रेम का माहौल रहेगा।विद्यार्थियों एवं व्यापारीजन के लिये समय अनुकूल हैं। 

धनु राशि:-

इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। जिस कारण मन अशांत रहेगा, परिवार के किसी व्यक्ति से मनमुटाव हो सकता हैं,किसी प्रकार के  वाद-विवाद में न उलझें, नहीं तो मान-अपमान का सामना करना पड़ सकता है, व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, आज काम में रुकावट आएगी।आज आप थोड़ा संभलकर कर रहें ,वाहन आदि के उपयोग में सावधानी रखें, विद्यार्थीयो के लिये समय अनुकूल हैं।

मकर राशि :-

इस सप्ताह  जातक के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी, काम की अधिकता के रहते मानसिक तनाव शारीरिक थकावट रहेगी, किसी काम के चलते आपको लम्बी यात्रा करना पड़ सकती है। किसी अपने के कारण आज आप विवाद से फंस सकते हैं, परिवार से मतभेद उत्पन्न हो सकता है,इस सप्ताह आपके पुराने रूके कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा।विद्यार्थियों एवं व्यापारी के लिये सप्ताह सामान्य हैं।

कुंभ राशि :-

पिछले कुछ समय से कोई कार्य अटका हुआ हैं तो इस सप्ताह आपकी मन की ईच्छा पूरी होने का योग बना रहा हैं,लेकिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता हैं. लेनदेन से संबंधित कोई समस्या आपको घेर सकती है, लेकिन आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ समस्या का समाधान मिलेगा,खर्च वृद्दी पर नियंत्रण रखें,सप्ताह शुभ हैं।व्यापारीवर्ग के लिये समय अनुकूल हैं, विद्यार्थियों के लिये समय प्रतिकूल हैं।

मीन राशि :-

इस सप्ताह परिवार के लोगों के साथ मिलकर आप कोई नया काम शुरू कर सकते है , व्यापार इत्यादि मे सफलता के साथ चिर लाभ के योग बनेंगे,अपरिचित व्यक्ति को कोई बड़ी राशि धन उधार न दें।आप किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं, आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, घर-परिवार में मांगलिक कार्य होंगे, मन आध्यात्म की ओर झुका रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}