राधास्वामी सत्संग पाईंट के सामने सरकारी जमीन को निजी बताकर कर लिया करोडो की भूमि पर अवैध कब्जा

सुवासरा नगर परिषद पार्षद विरेन्द्र जेन व उनके भाई महेंद्र कुमार जैन बने भूमाफिया
तहसीलदार ने बलपूर्वक हटाने का दिया आदेश
सुवासरा तहसीलदार ने सर्वे नंबर 506,513 का भूमि निर्माण स्थगन का दिया आदेश
बंशीदास बैरागी
सुवासरा- तहसीलदार को शिकायत प्राप्त हुई है की शासकीय भूमि सर्वे नं. 506, 513 की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई की
उक्त भूमि में मौजा पटवारी से जॉच करवाई गई, हल्का मौजा पटवारी द्वारा प्राप्त जॉच रिपोर्ट अनुसार ग्राम टोकड़ा स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं. 506 रकबा 0.07 है. पर सुवासरा नगर परिषद भूमाफिया महेन्द्र कुमार पिता सुजानमल जैन निवासी सुवासरा द्वारा सत्संग पाईंट के पास स्थित सरकारी भूमि पर मुरहम डालकर व पत्थर डाकलर व मटेरियल डालकर पक्की दुकाने बना कर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे शासन की रुनिया रोड कि बेशकीमती भूमि है जिसको भूमाफिया द्वारा हथिया जा रहा है उक्त भूमि का सीमाकंन किए जाने तक उक्त भूमि पर यथास्थिति बनाए रखें। सूचना-पत्र प्राप्त होने के पश्चात भी आपके द्वारा अतिक्रमण किया गया तो आपका निर्माण बलपूर्वक हटाया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी रहेगी।