जनसंवाद कार्यक्रम में उठी दलोदा नगर में अतिक्रमण हटाने की मांग,प्रशासन ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन
//////////////////////////
राजकुमार जैन
नगरी। शासन के निर्देशानुसार पुलिस जन संवाद का आयोजन दलोदा पुलिस थाने पर हुआ ।
जिसमें एसडीओपी कीर्ति बघेल दलोदा तहसीलदार निलेश पटेल दलोदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी ने उपस्थित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया ।
इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने विभिन्न जन समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की जिसमें मुख्य रूप से दलोदा नगर में प्रमुख मार्गों पर व्याप्त अतिक्रमण से आवागमन प्रवाहित होने एवं आए दिन दुर्घटनाओं के निराकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की मांग की गई साथ ही विभिन्न कॉलोनीयों में खुल्ले कुईयाओ को लोहे की जाली से ढक्कर सुरक्षित करने एवं क्षेत्र की होटल एवं ढाबों की नियमित जांच की मांग भी की।
जांच की मांग भी प्रमुखता से राखी इसके साथ ही फोर लाइन से लगी हुई दुकानों की सर्विस लाइन पर ट्रैकों द्वारा दिन भर माल उतारने के दौरान लगने वाले जाम से भी निराकरण के लिए ट्रैकों से माल उतारने का समय सुबह 10:00 बजे से पहले एवं रात्री में 8:00 बजे के बाद उतारने की भी मांग राखी।
जिससे दिन में नागरिकों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उपस्थित अधिकारियों ने जन संवाद के दौरान नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाएगा ।
प्रशासन के साथ आम नागरिकों को भी पुलिस की मदद करते हुए अवांछित घटनाओं की जानकारी पुलिस को प्रदान करने की समझाइए दी। जिससे अपराधों में कमी होने की बात कही।