सीतामऊ में 8 मार्च को 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महाशिवरात्रि महोत्सव
///////////////////
सीतामऊ। धर्म की नगरी छोटी काशी सीतामऊ में महाकाल बाबा देवाधिदेव महादेव शिव जयंती महाशिवरात्रि महोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है
जिसमें प्रथम दिवस 07 मार्च 2024 गुरुवार को कलश यात्रा एवं परमात्मा शिव के आकार शिक्षा की दोपहर 2 बजे से पोस्ट ऑफिस गली से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौराहे बस स्टैंड शिवाजी चौराहे से होकर ब्रह्मा कुमारी प्रभु उपहार भवन पर महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा तथा दूसरे दिवस 8 मार्च 2024 शुक्रवार को सुबह शिव ध्वजारोहण 8 बजे तथा आध्यात्मिक प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे कोटेश्वर महादेव पर आयोजित की जाएगी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संचालिका कृष्णा दीदी ने संस्कार दर्शन को बताया कि आगामी 7 व 8 मार्च 2024 को दो दिवसीय शिव बाबा के जयंती शिवरात्रि महोत्सव पर कलश यात्रा तथा आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिव बाबा के सभी भक्त जन अपने परिवार के साथ पधार कर शिव बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन को आनंद मय बनाएं।