27.11 करोड़ की लागत से गरोठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवीन सड़कों के निर्माण की मिली सौगात
///////////////
विधायक चंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का जताया आभार
गरोठ। भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विकास कार्यों में नित नए कार्यों की श्रृंखला लगातार जारी है वहीं गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास की कड़ी में 27.11 करोड़ की लागत से गरोठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25.70 किलोमीटर नवीन सड़कों के निर्माण का कार्य होने जा रहा है जिसमें कोटडा खुर्द से सेमली दीवान ,बरखेड़ी से विट्ठलपुरा रलायता, गरोठ बोलिया रोड गौशाला से रावटी मार्ग, रतनपुरा से सुठली खेड़ा भरत्याखेड़ी से कल्याणपुरा दुधाखेड़ी माताजी से टुंगनी गरोठ शामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित दादाबाड़ी से हिंगोरिया मार्ग का भूमि पूजन वर्चुअल कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला,लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र को मिली सड़कों का भूमि पूजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र को सड़कों की सौगात दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा राजेंद्र शुक्ला लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।