गरोठमंदसौर जिला
व्यय प्रेक्षक ने गरोठ निर्वाचन लेखा शाखा ओर वीवीटी शाखा निरीक्षण किया

गरोठ— व्यय प्रेक्षक द्वारा गरोठ निर्वाचन लेखा शाखा ओर वीवीटी शाखा के कार्य और रिकॉर्ड अवलोकन एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी, और सीईओ धर्मेन्द्र यादव गरोठ के साथ किया।
अवलोकन के समय एईओ, बी.एल. मीणा,लेखा प्रभारी अनिल कुमार सोनी, बंसीलाल कटारिया दिलीप तिवारी, भरत मंडकरिया, श्रीमती शर्मिला श्रीवास्तव , वीवीटी दल श्रीमती अर्चना मालवीय श्रीमती रेखा सोनी श्रीमती रीना जिंझोरिया ओर सहायक में श्याम मालवीय मनोज रत्नावत डाटा एंट्री ऑपरेटर रमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।