नगर पालिका के आधिपत्य की भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाने से रोक रहे हैं असामाजिक तत्व भूमाफिया

********——-************
नीमच। नगर पालिका परिषद 14/4 में स्थित झूलेलाल मंदिर के पास पोरवाल समाज को प्रस्तावित भूमि पर नगर पालिका अपने अधिपत्य में लेकर बाउंड्री वालों का निर्माण कर रही थी जहां पर अवैध रूप से बनाए गए मंदिर के संचालकों द्वारा दुर्गा वाटिका का नाम देकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको रोकने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा टेंडर निकालकर टेंडर बुलाए गएएवं वर्क आर्डर दिया गया उसके बाद ठेकेदार जब काम करने गया तो मंदिर परिसर में संचालकों द्वारा गेट पर ताला लगा दिया गया जिसकी पूर्वज समाज कड़े शब्दों में निंदा करती है उक्त घटनाक्रम में विधायक का कहीं से कहीं कोई लेना-देना नहीं है विधायक जी को बदनाम करने का पर्यंत्र रचा जा रहा है
दुर्गा वाटिका के नाम से वहां पर पूर्व में रेवासियों द्वारा अवैध रूप से मंदिर निर्माण किया गया फिर भी कोई कुछ नहीं बोला और जब आज नगर पालिका से वर्क आर्डर के आधार पर ठेकेदार काम करने गया तो भूमाफिया द्वारा उनको रोका गया एवं शब्दों का प्रयोग किया गया
एवं पोरवाल समाज को बदनाम करने का पर्यंत रचा जा रहा है जिसकी समाज धोर शब्दो में निंदा करती है
सन 1998 से नगर पालिका परिषद में पोरवाल समाज के लिए भूमि प्रस्तावित की गई है जो कि भोपाल मेंविचारा दिन है मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वाराजिला कलेक्टर नीमच में पत्र आया है जिसकी जानकारी मांगी गई है अतिशय शीघ्र ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा पोरवाल समाज को आमंत्रित की जावेगी जिसकी कार्रवाई प्रचलित है एक माह पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा भी पत्र बनाकर भोपाल भेजा गया है