देशनई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली Z प्लस सुरक्षा

Congress President Mallikarjun Kharge gets Z Plus security,

===========================

 

खुफिया एजेंसी के इनुपट के बाद MHA का फैसला सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 58 कमांडो Z+ कैटेगरी की सुरक्षा 24 घंटे में तैनात गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने खड़गे VIP सुरक्षा देने का फैसला किया गया है, यानी अब कांग्रेस अध्यक्ष को Z प्लस सुरक्षा दी गई है. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा अब सीआरपीएफ के कमांडो करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने खड़गे VIP सुरक्षा देने का फैसला किया गया है, यानी अब कांग्रेस अध्यक्ष को Z प्लस सुरक्षा दी गई है. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा अब। सीआरपीएफ के कमांडो करेंगे. सुरक्षा की येलो बुक के मुताबिक Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में VIP के चारो तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 58 कमांडो Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात होते हैं. सुरक्षा मामलों की येलो बुक की मानें तो Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड और 6 PSO एक समय में राउंड द क्लॉक होते हैं.

वहीं 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. वीआईपी के घर में आने जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं और इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}