स्वर्ण जयंती महोत्सव पर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों, पूर्व सचिवजनों व मंडी कर्मचारियों का हुआ सम्मान

**********************************
सीतामऊ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री कमल पटेल के निर्देशानुसार तथा मंडी बोर्ड आयुक्त का प्रबंध संचालक श्री गौतम सिंह के अध्यक्षता में बैठक के अनुसार मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 4 अगस्त 1973 से अब तक 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह परिहार भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप सिंह लोगनी जनपद सदस्य श्री भगवती लाल सुरावत भारतीय किसान संघ अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह शक्तावत व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री सुभाष रतनावत पूर्व संचालक श्री रामेश्वर पाटीदार श्री नाथू लाल दायमा श्री नरेश परमार श्री रणछोड़ पाटीदार वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कन्हैया लाल माली मंडल महामंत्री जितेन्द्र बामनिया अजा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार आदि अतिथि जनों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा मंडी समिति पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह परिहार संचालक श्री रामेश्वर पाटीदार श्री भगवती लाल सुरावत विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप सिंह लोगनी भारतीय किसान संघ अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह शक्तावत आदि द्वारा मंडी के संचालन व्यवस्था के बदलाव और मंडी के प्रगति पर बढ़ने पर सराहना की तथा अपने अपने सुझाव विचार व्यक्त किए गए।
सम्मान समारोह में पूर्व सचिव श्री कन्हैयालाल बोराना, श्री पुरालाल मुजावदिया श्री रमेश चंद्र मुजावदिया श्री कारुलाल शर्मा को कृषि उपज मंडी के प्रगति तथा प्रबंधन व्यवस्था में सरहानीय कार्य करने पर अतिथि जनों द्वारा शाल श्रीफल शील्ड व प्रशंसा पत्र भेंटकर तथा फूल माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मंडी प्रांगण में सर्वाधिक कृषि उपज को क्रय कर अधिकतम राजस्व मंडी को प्रदान करने वाले मंगलम उद्योग फर्म के श्री सौरभ कोठारी श्री नाकोड़ा इंटरप्राइजेज जय श्री सुनील जैन उपेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के श्री दिग्विजय सिंह को फील्ड प्रशंसा पत्र भेंट कर तथा फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया वही मंडी में समर्पित भाव से काम करने वाले सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक पारिख, व सुश्री कुसुमलता भाटी, लेखापाल श्री हुकुम सिंह पंवार सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी श्रीमती भागवंती कुमावत को शील्ड व प्रशंसा पत्र भेंटकर तथा तुलावटी श्री खुमान सिंह सिसोदिया श्री विजय सिंह चौहान श्री फूलचंद पाटीदार श्री बाबूलाल हिलोरिया हम्माल श्री किशोर परमार श्री रमेश बागरी श्री शिव लाल सेदरामाता श्री राजू डांगी श्री नारायण सिंह सेदरामाता दादू खां श्री कनीराम चंद्रवंशी आदि को प्रमाण पत्र भेंटकर फूल माला से सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया ने व आभार मंडी सचिव बलवंत सिंह राठौर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती महोत्सव अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण अभियान में अतिथि जनों एवं सम्मानित जनों के करकमलों द्वारा मंडी प्रांगण में पौधारोपण किया गया।