नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 फरवरी 2024 बुधवार

 

 

=============

श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर 3 दिवसीय भव्य शिवरात्रि मेला का होगा आयोजन
झूले चकरी, खानपान सहित अनेक दुकाने लगेगी

नीमच। नगर के अतिप्राचीनतम व आस्था के केंद्र भूतभावन भगवान श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर 7 मार्च से 9 मार्च तक 3 दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का विधिवत शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में दिनांक 7 मार्च गुरुवार को होगा। 8 मार्च शुक्रवार को बाबा भूतेश्वर महादेव का अभिषेक व फूलों से शाही श्रृंगार के दिनभर विभिन्न आयोजन होगें।
गत वर्ष प्रथम बार सफलतम दो दिवसीय मेले के आयोजन के बाद इस वर्ष भी भगवान भूतेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले चकरी, मिक्की माउस व खान-पान के स्टॉल लगाई गई है। खिलौने, प्लास्टिक सामान, ज्वेलरी शॉप, मनिहारी सहित अनेकों दूकानें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन करवाने के लिए मेला संचालक अश्विन डांगी से मो. नं. 9713668911 पर संपर्क करें।

====================

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्‍तावित नीमच के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्‍भ

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों को सौपें दायित्‍व

नीमच 20 फरवरी 2024,प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आगामी 23 फरवरी 2024
को नीमच जिले में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव
विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करेगें। साथ ही विभिन्‍न विकास
कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास करेगें।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष
नीमच में मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक
में जिला अधिकारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौपे गये। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला
अधिकारियों को मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कार्यक्रम के लिए स्‍थल, सभा स्‍थल चयन,
हितग्राहियों को कार्यक्रम स्‍थल पर लाने, उन्‍हे सु-व्‍यवस्थित ढंग से बैठने की व्‍यवस्‍था,
परिवहन, मंच व्‍यवस्‍थाएं, कार्यक्रम स्‍थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सहित
अन्‍य सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं संबंधी दायित्‍व अधिकारियों को सौपे और सौपे गये,
दायित्‍वों का समय-सीमा में तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में
एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद व सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्‍न विभागों के जिला
अधिकारी उपस्थित थे।

===================

टेलीफोन एक्सचेंज में खोला जाए पासपोर्ट कार्यालय – डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा
नीमच। पासपोर्ट कार्यालय के लिए जगह नहीं मिलने का बहाना बनाकर नीमच में पासपोर्ट कार्यालय नहीं खुल पाए इसके लिए सांसद महोदय ने यहां के प्रस्ताव को पास नहीं होने दिया और मंदसौर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की भूमिका बना ली। मंदसौर में भी जिस जगह पहले पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिये अनुपयुक्त माना गया था वहीं पासपोर्ट कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित है। जबकि नीमच में टेलीफोन एक्सचेंज का पूरा भवन खाली पडा है उसका प्रस्ताव नहीं दिया गया।
उक्त आषय का बयान जारी करते हुए जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान में टेलीफोन एक्सचेंज के दो बडे बडे भवन पूरी तरह खाली पडे हैं, वहां केवल बिल जमा करने व आधार कार्ड बनाने का कार्य होता है। एक्सचेंज की पूरी बिल्डिंग के केवल दो-तीन कमरे ही काम में आ रहे हैं पूरा भवन खाली पडा सांय सांय कर रहा है। यह भवन भी केन्द्रीय सरकार के संचार मंत्रालय के अन्तर्गत ही आता है तो हमारे सांसद महोदय चाहें तो नीमच में पासपोर्ट कार्यालय खुलवा सकते हैं।
डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि हमारे विधायक महोदय को इस मामले में पहल कर सांसद महोदय से कम से कम यह कार्य तो करवाना चाहिए।

=========

आम रास्‍तों एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न करें-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 20 फरवरी 2024, सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्‍त जनसमस्‍याओं से संबंधित आवेदनों का
तत्‍परतापूर्वक निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को जनसुनवाई कर,-65 लोगों से रूबरू होते हुए निराकरण
करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त
कलेक्‍टर श्री राजेश शाह,सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आजनां सहित विभिन्‍न
विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ढाकनी के कहन्‍हैयालाल गायरी ने शासकीय जमीन पर कब्‍जा करने, भरभडिया
की मुन्‍नीबाई ने भूमि पर आने जाने का रास्‍ता दिलवाने,बिसलवासकला के विनोद बैरागी ने रास्‍ते में
दिवार खडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, धनेरियाकला की मोतीया बाई सुतार ने पीएम आवास
योजना के तहत आवास के लिए भूमि प्रदान करने, नेवड के गोविन्‍द खारोल ने मकान तोडने वालों के
विरूद्ध कार्यवाही करने, ग्राम मोडी के कारूलाल ने घटना के रिकार्ड खूर्द-बूर्द करने वालों के विरूद्ध
कार्यवाही करने, टेगौर मार्ग नीमच के जिया एस डेरकी ने नगर सुधार न्‍यास नीमच एवं नगरपालिका
नीमच स्थित बंगला नं.-11 की लीजरेंट अवधि बढाने, रामपुरा के दिनेश बाली ने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य
केन्‍द्र मनासा से बिना सूचना के नौकरी से हटाने,ग्‍वालटोली नीमच की पार्वतीबाई ने विधवा पेंशन
प्रारम्‍भ करवाने, एवं लसुडियाआंत्री के गणेश ने पैतृक सम्‍पत्ति से हिस्‍सा दिलवाने संबंधी आवेदन
प्रस्‍तुत किया।
जनसुनवाई में योजना क्रमांक-36 नीमच के गणपतलाल, नीमच के चंदनसिंह हरित,महू रोड
नीमच की विरवतीबाई काछी, भवानपुरा के नन्‍दकिशोर अरनियाकुमार बघाना के अनोखीलाल केथवास,
नेवड के रामलाल, नीता एवं कवीता धाकड, खेडीमोहल्‍ला नीमच सिटी के सागर मालवीय, नयागॉव
जावद के हीरानाथ योगी, अठाना की कमलाबाई, गिरदौडा के कुलदीप जाटव, भोलियावास के उदयलाल
धाकड, एवं मूलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल कुचबंदिया आदि ने भी आवदेन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत
कर समस्‍याएं सुनाई।

===================

दो दिव्‍यांग दम्‍पतियों को तीन लाख रूपये की विवाह सहायता स्‍वीकृत

नीमच 20 फरवरी 2024,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा दिव्‍यांग विवाह प्रोत्‍साहन योजना के तहत
दो दिव्‍यांग दम्‍पत्यिों को कुल 3 लाख रूपये की सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है। कलेक्‍टर व्‍दारा
दिव्‍यांग आवेदिका श्रीमती पूजा भट्ट निवासी आमली भाट एवं आवेदक श्री राधेश्‍याम पिता प्रकाश राव
निवासी रतलाम को दो लाख रूपये तथा दिव्‍यांग आवेदिका श्रीमती निर्मला निवासी राजनगर मोरवन एवं
आवेदक सुखदेव पिता लालु कछावा निवासी आमद मनासा को एक लाख रूपये की विवाह प्रोत्‍साहन
राशि स्‍वीकृत की गई है।

====================

खाद्य सामग्री के मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करें-श्री जैन
संभागायुक्‍त संभाग उज्‍जैन ने दिये वीडियो कांफ्रेसिंग में निर्देश

नीमच 20 फरवरी 2024,संभागायुक्‍त उज्‍जैन संभाग डॉ.संजय गोयल द्वारा मिलावट से
मुक्ति अभियान के अन्‍तर्गत उज्‍जैन सभांग के सभी जिलों की वीडियों कॉंफ्रेसिंग के माध्‍यम
बैठक लेकर निर्देश दिए, कि सभी जिले दुग्‍ध, एवं दुग्‍ध से बने खाद्य सामग्री में मिलावट
करने वालों के बारे में जानकारी एकत्रित कर, ऐसी संस्‍थान के विरूद्ध जॉच कर सामग्री में
मिलावट पाने पर तत्‍काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। पूर्व में की गई कार्यवाही के प्रकरणों में
अधिरोपित अर्थदण्‍ड की वसूली कार्यवाही में गति लाने व अधिरोपित अर्थदण्‍ड में अपील पर
स्‍टे लेने की कार्यवाही विधि विभाग के अधिकारियों से बैठक कर कार्य में गति लाना सुनिश्चित
करें। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रसिंग में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,
एडीएम सुश्री नेहा मीना, प्रभारी सीएमएचओ डॉ.बी.एल.सिसौदिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री
यशवंत कुमार शर्मा सहित विभिन्‍न अधिकारी उपस्थित थे।
चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा आम उपभोक्‍ता भी अपनी खाद्य सामग्री की जॉच 10/-
रूपये शुल्‍क देकर अधिकाधिक जॉच करवाएं। इससे खाद्य प्रदार्थो में मिलावट की जॉच की जा
कर, कार्यवाही की जा सके। नकली दुग्‍ध, मावा, पनीर, आदि दुग्‍ध उत्‍पाद बनाने वालों व
बेचने वालों पर एफआईआर करना सुनिश्चित किया जा सकें। पंजीकृत दुग्‍ध डेयरियों का
निरीक्षण करने व निरीक्षण एवं प्राथमिक जॉच में मिलावट पाये जाने पर तत्‍काल कार्यवाही
करना सुनिश्चित करें। सभी जिलों में इस प्रकार के कृत्‍य करने वालों के विरूद्ध जॉच दल
गठित किया जा चुका है। जिसमें जिले के तीनों विकासखण्‍ड सतर पर खाद्य एवं नागरिक
आपूर्ति विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग, नाप तौल विभाग, दुग्‍ध संघ के अधिकारी एवं पुलिस
दल भी शामिल किये गये है। यह दल समय-समय पर विधिनुसार जॉच सुनिश्चित करेगें।

===================

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं में जिला प्रदेश में द्वितीय
नीमच 20 फरवरी 2024,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त
योजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह दिसम्‍बर 2023 की ग्रेडिंग उप सचिव
म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 19 फरवरी 2024 को जारी ग्रेडिंग
में जिले ने प्रदेश में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के कुशल नेतृत्व एवं
मार्गदर्शन से नीमच जिला विगत दो वर्षो से टॉप में बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्‍टम के तहत
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं राज्य ग्रामीण
आजीविका मिश्‍न, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति
निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिश्‍न, पंचायत, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद
पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलो का माहांत की जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का
आंकलन किया जाता है, इसमें निरंतर शासन की योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति समय-सीमा में किए
जाने तथा विभिन्‍न मापदण्‍डों के आधार पर प्रत्‍येक जिले अंक दिए जाकर रैकिंग का निर्धारण
किया जाता है, अंको के आधार पर ओवरऑल जिले की ग्रेडिंग A+, 05 में से 4.50 औसत अंक
प्राप्‍त कर प्रदेश में जिला द्वितीय रहा।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा समय-समय पर प्रति सप्ताह समीक्षा की जाकर,
योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का त्‍वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्यपूर्ति,
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यदक्षता हेतु मोटिवेट करना, सभी विभागों के साथ
समन्‍वयक बैठक कर समय-समय पर समीक्षा किए जाने के परिणाम स्वरुप ही नीमच अपनी
रैंक को विगत वर्षो से बरकरार रख पाया। इस उपलब्धि में जिले के सभी जन प्रतिनिधियों का
विशेष सहयोग तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कठिन परिश्रम से यह स्‍थान हासिल होने
पर सभी को बधाई दी गई तथा भविष्य में और कठिन परिश्रम के साथ शासन की समस्त
योजनओं की लक्ष्यपूर्ति तथा अधिक से अधिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ
पहुचे, ऐसे प्रयास किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यह जानकारी एसीईओ जिला
पंचायत नीमच श्री अ‍रविंद डामोर द्वारा दी गई है।

===================

सभी विभाग समन्‍वय से कार्य में गति लाकर जिले की रैंक में सुधार लाये-श्री जैन

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा

नीमच 20 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच
में विभागवार समय-सीमा पत्रों की एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की। बैठक में नगरीय
निकायों में रैंकिग सुधार के कार्य में गति लाये। राजस्‍व विभाग की समाधान आपके द्वार में
लंबित शिकायतों का निराकरण आपसी समन्‍वय एवं प्राथमिकता से पूर्ण करवाये। योजनाओं के
कार्यो की प्रगति बढाये। सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करवाना
सुनिश्चित करें। कुछ विभागों की कार्य में उदासीनता पर सूचना पत्र देने के निर्देश दिए।
शिकायतों में डी स्‍तर वालों को सूचना पत्र जारी करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने
मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में नीमच में जिला अधिकारियो की बैठक में विभागवार
समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, श्री
संजीव साहू सभी एसडीएम एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए समाधान आपके द्वार,
आयुष्‍मान कार्ड एवं आधार कार्ड आंगनवाडी केन्‍द्रों में शिविर आयोजित कर अथवा पोस्‍ट
ऑफीस से सम्‍पर्क कर, सभी बच्‍चों के आधार कार्ड बनवाये। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी
राजस्‍व सतत मॉनिटरिंग करें। कलेक्‍टर ने कहा, कि जिन विभागों को किसी भवन व अन्‍य
निर्माण के कार्य स्‍वीकृत हुए है, और ज़मीन संबंधी विवाद हो, तो ऐसे प्रकरणों में ज़मीन
आवंटन करवाकर, कार्य शीघ्र प्रारम्‍भ करवाये। योजनाओं, कार्यो की समय-समय पर नियमित
रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों की स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण रैंक की समीक्षा करते
हुए निर्देश दिए, कि वे स्‍वच्‍छता गतिविधियां बढाएं, विशेष स्‍वच्‍छता अभियान चलाएं,
स्‍वच्‍छता कार्य में नगरीय निकायों की रैंक में सुधार लाने का प्रयास सुनिश्चित करें। उन्‍होने
खुले बंद पडे टेंक, बोरवेल बंद या ढंकवाने के निर्देश दिए। ताकि घटना-दुर्घटना से बचा जा सके।

====================

जिले के  14  गांवो में  गुरूवार को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का किया जावेगा समाधान

नीमच 20 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व
विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान
चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत  22 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे
तक जिले की सभी तहसीलों के  14  ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा  विशेष राजस्व शिविर
लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत  नीमच नगर तहसील के ग्राम नीमच सिटी एवं अरनिया कुमार,
नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम घसुण्‍डी बामनी एवं चम्‍पी, जीरन तहसील के गाँव
बमोरी, जावद तहसील के ग्राम उम्‍मेदपुरा एवं लासुर, मनासा तहसील के ग्राम चपलाना, पडदा
एवं आमद, सिंगोली तहसील के ग्राम सिंगोली,दोलतपुरा एवं शहनातलाई, रामपुरा तहसील के गाँव
बरलाई में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

===================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}