मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 18 फरवरी 2024

///////////////////////////////
कपड़े, स्वेटर व जीवनोपयोगी सामग्री महावीर पुस्तकालय से निःशुल्क ले जावे
शा.प्रा.वि. टिगरिया व चिकल्या में ऊनी स्वेटर फ्री वितरण हुए
इस अवसर पर नियमित विद्यालय आने वाले एवं अच्छी आदतों के बारे में बताया गया व बच्चों से मोबाइल व टीवी का उपयोग कम से कम करने की बात कही। रोज उठते-सोते समय भगवान की प्रार्थना करें। माता-पिता व गुरु का आदर करें। होमवर्क विद्यार्थी रोज करे व स्कूल समय पर आये। विद्यार्थियों को आदर्श बातें सिखाई गई।
उपस्थित सभी विद्यार्थियों को राजकुमार सौलंकी, अशोक नलवाया, श्रद्धा श्रीवास्तव एवं श्रीमती निर्मला सुनार्थी ने नये स्वेटर पहनाये।
चिकल्या गांव में विद्यार्थी को नये स्वेटर कपड़े मांगीलाल गुर्जर, सीमापाल, राजकुमार सौलंकी, पायल एवं संस्था के सेवक अशोक नलवाया द्वारा पहनाये गये। शिक्षकांे को बेग भेंट किये गये। सीमा पाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।
चिकल्या गांव व टिगरिया प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण की तरह पूर्व समय में बोहराखेड़ी व अलावदा स्कूल मंे महावीर पुस्तकालय द्वारा स्वेटर वितरण किये गये। दोनों ग्रामीण क्षेत्र के पालकों एवं विद्यार्थियो ंसे अपील की गई कि वे पहनने के कपड़े, कोर्स व प्रतियोगिता परीक्षा व सर्वधर्म की पुस्तकें घर ले जाकर निःशुल्क लाभ उठावे।
पालकगण, पुराने पहनने, ओढ़ने व बिछाने के कपड़े व्यर्थ न फेंके। साथ ही पुराने पुस्तके रद्दी में न बेचे एवं महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर, संजीत नाका मंदसौर पर दान दे।
डाइट कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रमोद सेठिया के मार्गदर्शन में शिक्षक राजकुमार सौलंकी एवं अशोक नलवाया ने सराहनीय तन,मन, धन से सेवाएं दी।
====================
स्वामी दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्मशताब्दी वर्ष पर 18 फरवरी को आर्य समाज मंदसौर में होंगे आयोजन
श्री आर्य ने आर्य समाज के समस्त सदस्य एवं अन्य नागरिकगणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
==================
सहज सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे श्री हरि ओम बरसोलिया
अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा श्रद्धा सुमन समर्पित
==================
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, छः संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। आमजनों को अच्छे से अच्छी एवं शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इस हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन लगतार कार्यवाही कर रहा है। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार 17 फरवरी को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के छः संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते लीगल एवं सर्विलेंस के नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 17 फरवरी को कार्यवाही और निरीक्षण के दौरान हरिओम दूध डेयरी से पनीर एवं दूध, खत्री दूध डेयरी से दूध, श्री राठौर दूध डेयरी से दूध, नाकोड एजेन्सी से दूध, सांची दुग्ध संघ प्लांटसे दूध एवं घी और जैन श्री कार्पोरेशन से दूध का नमूना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा। श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
=================
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें
मंदसौर 17 फरवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं
नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग
तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।
================
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 20 फरवरी तक जमा कराये
मंदसौर 17 फरवरी 24/ ग्रुप कैप्टेन संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा
बताया गया कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर
और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सुपर वाईजर पद के लिए इच्छुक पूर्व जेसीओ और सशस्त्र
सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक
कल्याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्त्र
लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्ति
उपरांत जिस संस्था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्तावेज एवं तीन सेट फोटो कॉपी के 20 फरवरी 2024
तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।
=================
अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 5 मार्च तक करें
मंदसौर 17 फरवरी 24/ श्री जगदीश प्रसाद अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बतया गया कि भारतीय
डाक विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग
लेने के लिए आवेदन 5 मार्च 2024 तक कर सकते है। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राऍं अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा
का उपयोग कर सकते है। अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 10 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से 11 बजे
तक आयोजित की जाएगी। परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम 25 हजार, द्वितीय 10 हजार
एवं तृतीय 5 हजार रूपये व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 50 हजार, द्वितीय 25 हजार एवं तृतीय 10 हजार
रूपये पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएगें। वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य
पुरस्कार भी प्रदाय किए जाएँगे । स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय
बर्न, स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के
विवेकाधिकार पर निश्चित किया जावेगा । प्रतियोगिता में 9 से 15 वर्ष तक की छात्र- छात्राएं प्रतियोगिता में
भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये नोडल अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक के
मोबाइल नं. 7587598470 पर, डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in या कार्यालय
में संपर्क कर सकते है।
========================
मिशन अंकुर में 80 हजार से अधिक बच्चों का होगा वार्षिक आकलन
आकलन रिपोर्ट से आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिये बनेगी कार्य-योजना
मंदसौर 17 फरवरी 24/ प्रदेश में सरकारी स्कूलों में कक्षा 2 और 3 में पढ़ने वाले बच्चों का मूलभूत
साक्षरता और संख्या ज्ञान का वार्षिक आकलन 19 फरवरी से 22 फरवरी तक 4 हजार 800 स्कूलों में
सेम्पल के तौर पर एक साथ किया जायेगा। इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने परिपत्र जारी किया है।
वार्षिक आकलन 51 जिलों के 322 विकासखंडों में होगा। इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने नोडल
अधिकारी नियुक्त किये हैं। आकलन कार्य में आकांक्षी जिलों को भी शामिल किया गया है। वार्षिक आकलन के
दौरान गठित दल प्राथमिक विद्यालयों में जाकर सर्वेक्षण कार्य करेंगे।
वार्षिक आकलन में विकासखंडों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। वार्षिक आकलन का
उद्देश्य कक्षा 2 और 3 के छात्रों में सीखने के परिणामों का अध्ययन करना है। इस वार्षिक आकलन में कक्षा 2
के 39 हजार और कक्षा 3 के 42 हजार विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। वार्षिक आकलन के आधार पर
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे और शैक्षणिक कार्य-योजना तैयार की जायेगी। स्कूल
शिक्षा विभाग ने राज्य में यह कार्यक्रम केन्द्र सरकार के निपुण भारत अभियान में संचालित करने का निर्णय
लिया है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने जिलों की वार्षिक आकलन रिपोर्ट 24 फरवरी तक भेजने के निर्देश भी
दिये हैं।
====================
पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज तीनों आरोपीयो को हिरासत में लिया
मंदसौर -दोपहर में एक नाबालिग लड़की सल्फ़ास के सेवन के पश्चात सिविल हॉस्पिटल में लायी गई थी। पीड़िता के तत्काल मरणासन्न कथन कराये गये जिसने उसके ही गाँव के तीन लड़कों के द्वारा परेशान किया जाना बताया गया है। मंदसौर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 354, 294, 506 भादवी 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज तीनों आरोपीयो को हिरासत में ले लिया गया है। जैसा सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा बताया गया है वर्तमान में बालिका ख़तरे के बाहर है अभी उपचारारत है।
===============
आत्महत्या मामले में 3 आरोपियों पर आत्महत्या दुष्प्रेरणा का प्रकरण दर्ज
सुवासरा – युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों पर केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को रेलवे ट्रैक नाथूखेड़ी सेक्शन के पास से राहुल पिता गोविंद धाकड़ निवासी रूनिजा की लाश मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों गोपाल पिता परमानंद धाकड़ रूनिजा, परसराम पिता शिवलाल धाकड़, पीरूलाल पिता भवानीशंकर धाकड़ ने उसे प्रताड़ित किया था। इससे तंग आकर उसने रेलवे पटरी पर जाकर आत्महत्या कर ली थी।
==============
छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण किया
राजेश पोरवाल ✍:
ढाबला मोहन- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत कचनारा के सरपंच आदरणीय हारून कुरेशी विद्यालय मे अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे इनकी उपस्थिति मे छात्र-छात्राओं को गणवेंश वितरण किया गया..!
========
डे केयर सेंटर पर शुद्ध जल हेतु आर.ओ. लगा

मन्दसौर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केन्द्र पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से शुद्ध जल प्रदाय करने हेतु आर.ओ. सिस्टम लगाया गया।
डे केयर सेंटर पर प्रतिदिन पूरे समय विभिन्न गतिविधियां चलती रहती है, जिसमें प्रतिदिन 100 से 150 व्यक्ति आकर भाग लेते है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुंख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर श्री मनीषसिंह सेनवाल, श्री गजेन्द्र तिवारी एवं बैंक के अन्य सदस्यों के साथ पेंशनर महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी, ने मॉ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, श्री अशोक रामावत, श्री नरेन्द्रपालसिंह राणावत, श्री दिलीप काले, श्री रमेशचन्द्र सोनी, श्री अभय भटेवरा, श्री राजेन्द्र पोरवाल ने किया।
मुख्य अतिथि श्री मनीषसिंह सेनवाल ने कहा कि हमने आपकी सेवा के लिये अपने धर्म को निभाया है। आप सभी यहां आने वाले सीनियर सिटीजन शुद्ध जल सेवन कर स्वस्थ रहे। भविष्य में भी आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का प्रयास करेंगे।
बैंक के गजेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया। नगरपालिका के जलकल सभापति श्री निलेश जैन ने कहा कि नगरपालिका भी शुद्ध जल प्रदाय कर रही है। यहां भी यह आर.ओ. सिस्टम से इस संस्था में आने वाले वरिष्ठजनों को शुद्ध जल हमेशा मिलेगा। इस संस्था की आवश्यकतानुसार शुद्ध जल हेतु जो भी आवश्यक होगा, हम मदद करेंगे। आपने बैंक ऑफ बड़ौदा को धन्यवाद देकर इस श्रेष्ठ कार्य के लिये आभार माना।
इस अवसर पर पेंशनर महासंघ के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। संचालन मुख्य व्यवस्थापक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया।
=========
==================
आईटी कंपनी इंजीनियर से रेप दोस्ती कर शादी का झांसा देता रहा मंदसौर का इंजीनियर
इंदौर के लसूडिया इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोपी मंदसौर का रहने वाला है। यहां इंदौर में पढ़ाई करने आया था। दोनो की पढ़ाई के दौरान ही दोस्ती हुई थी। पुलिस के मुताबिक 30 साल की युवती ने अपने दोस्त स्वपनेश पोरवाल निवासी नरसिंह स्वीट्स मंदसौर के खिलाफ रेप के मामले में केस दर्ज कराया है। पीड़िता आईटी कंपनी इंजीनियर है। आरोपी को करीब दस सालो से जानती है। पढ़ाई के दौरान ही दोनो की दोस्ती हुई। इसके बाद आरोपी ने शादी की बात कर कई बार पीड़िता से संबध बनाए। बाद में आरोपी स्वपनील पीड़िता से शादी नही करके किसी अन्य युवती से शादी रचा था। जब पीड़िता को इस मामले में जानकारी लगी तो वह अपनी मां के साथ थाने पहुंची ओर मामले में केस दर्ज करा दिया।
=================
पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से आवागमन प्रारंभ हुआ
आए दिन कृषि उपज मंडी के बाहर जाम
सहज सरल व्यक्तित्व के धनी आदरणीय उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पिपलिया मंडी कृषि उपज मंडी के बाहर मनासा मंदसौर रोड पर आए दिन जाम आम जनता के साथ स्कूल जाने वाले भी परेशान डैफोडिल स्कूल के विनोद शर्मा ने भी लिखा है कि कोई अनहोनी हो सकती है बात तो सही है मगर किस बताएं और कौन समझे क्योंकि शासन प्रशासन दिन पर दिन पंगु होता जा रहा है कोई आवाज उठाने वाला नहीं है मंडी के पीछे से दो बड़े गेट तात्कालिक रूप से चालू किया जावे जिससे मंडी भी सुचारू रूप से चल सके अन्नदाता किसानों के साथ-साथ आमजन परेशान ना हो या फिर किसी अनहोनी का इंतजार करते रहे आज तो पुलिस प्रशासन की सूझबूझ और मानवीयता के चलते घंटे 2 घंटे में यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया
========================
मोदी सरकार होली से पहले राशन कार्डधारकों को देंगे बड़ी सौगात
दिल्ली। गरीबों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रीअन्न योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। होली से पहले केंद्र सरकार गेहूं-चावल और बाजरा के अलावा अब ज्वार भी बांटेगी मार्च से अन्त्योदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को सरकारी राशन दुकानों पर गेहूं व चावल के अलावा बाजरा और ज्वार का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। अधिक से अधिक लोगों के आहार में मोटे अनाज को शामिल किए जाने के उद्देश्य से सभी राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से मुफ्त बाजरा भी दिया जाएगा।
==============
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, तीन सौ से ज्यादा ने लिया लाभ
मंदसौर। परम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर डॉ गौतम मुनीजी मा सा की 49वी दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में गुरु गौतम मुनिजैन सेवा संस्थान के तत्वाधान में अनुयोग हॉस्पिटल के सहयोग से पाटीदार समाज में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जहां पर कऱीब 300 लोगो को इसका लाभ मिला और उन्होंने गुरुदेव के उतम स्वास्थ्य की मंगल कामना की।पाटीदार समाज के अध्यक्ष द्वारा डॉ योगेंद्र कोठारी को साधुवाद दिया और गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान का आभार माना।यह जानकारी संस्था के सचिव मनीष मारू ने दी।
==========
राजस्व व पशु पालन विभाग की भूमि का व्ययन कर नवीन सम्पत्ति का निर्माण किया जाएगा
मंदसौर 16 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन सभा कक्ष
में पुनर घनत्व करण योजना के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई । बैठक में नाहटा चौराहा स्थित राजस्व की
0.575 है. भूमि तथा पशु पालन विभाग की 0.314 है. भुमि को व्ययन प्रस्तावित किया गया। इसके व्ययन
से प्राप्त होने वाली राशि से शासकीय नवीन सम्पत्ति का निर्माण किया जाएगा। यह दोनों भूमि शहर के मुख्य
मार्गों पर स्थित है, तथा इन पर निर्मित सम्पत्ति पुरानी हो कर जीर्ण हो चुकी है। योजना का प्राथमिक
परियोजना प्रतिवेदन म. प्र. गृह निर्माण मण्डल के द्वारा तैयार कर बैठक में रखा गया। बैठक में कलेक्टर
द्वारा गाईड लाईन की दरों का परिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन उपरांत
म. प्र. गृह निर्माण मण्डल के माध्यम से साधिकार समिति को प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है।
==================
प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण का हुआ समापन
मंदसौर -म.प्र. डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रोजेक्ट उन्नति के हितग्राहियों का 10 दिवसीस पशुपालन, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण प्रदया किया गया। जिसमें हितग्राहियों को विभाग के अधिकारियों द्वारा जैविक खेती, पशुपालन एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में आरसेटी डायरेक्टर एवं पशुपालन विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
==============
जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति का गठन हुआ
मंदसौर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति का गठन किया गया। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सत्यम सदस्य, सोशल मीडिया एक्सपर्ट श्री जयदीप दशपुत्रे सदस्य, अधीक्षक पोस्ट ऑफिस मंदसौर श्री जगदीश प्रसाद शर्मा सदस्य, स्वतंत्र नागरिक श्री सुनील व्यास सदस्य एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री ईश्वर लाल चौहान सदस्य/सचिव है। उक्त समिति निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिए कार्यवाही करेगी।
================
समाधान आपके द्वार शिविर का आयोजन 21 फरवरी को
मंदसौर -मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चल रहे समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के तत्वाधान में 21 फरवरी 2024 को संजय गांधी उद्यान मंदसौर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्रीय परिवहन विभाग के सहयोग से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, लर्निंग लाइसेंस आदि बनवाए जाने अथवा संशोधन किया जाएगा।
जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत ने बताया
की समाधान आपके द्वार योजना का आयोजन संपूर्ण मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजस्व,
पुलिस, वन, नगर निकाय, विद्युत विभागों के एवं न्यायालय में लंबित शमनीय मामले तथा अन्य
प्रिलिटिगेशन मामलों का त्वरित एवं सुलभ निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की उपरोक्त विभागों
से संबंधित किसी भी समस्या हेतु संबंधित विभाग से योजना अंतर्गत संपर्क कर सकते है, या जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर
अपने दस्तावेज बनवाएं अथवा संशोधन करवा सकते है।
==================
नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी को
मंदसौर- नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024
के सुचारू रूप से संपादन के लिये नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए।
नियुक्त अधिकारी का प्रशिक्षण 19 फरवरी को टी.एल बैठक के पश्चात सुशासन भवन कार्यालय सभागृह में
आयोजित किया जाएगा।
====================
मण्डी व्यापारियों को 30 वर्ष तक की अवधि के लिये मिलेगा लायसेंस : कृषि मंत्री श्री कंषाना
मण्डी व्यापारियों को मिली राहत, निर्देश हुए जारी
मंदसौर -प्रदेश के मण्डी व्यापारियों को अब 30 वर्ष तक की अवधि के लिये
लायसेंस मिलेगा। मण्डी व्यापारियों की फीस में भी कमी की गई है। इससे प्रदेश के मण्डी व्यापारी
लाभान्वित होंगे। इस संबंध में मण्डी बोर्ड से जारी आदेश 24 फरवरी, 2024 से प्रभावी होगा। किसान
कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सह अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री ऐदल सिंह कंषाना
के निर्देश पर मण्डी व्यापारियों के लायसेंस की अवधि को बढ़ाने संबंधी निर्देश जारी कर दिये हैं। प्रदेश
की 259 मण्डी समितियों द्वारा व्यापारियों को दी जाने वाली अनुज्ञप्ति लायसेंस की अवधि 5 वर्ष से
बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है। सभी मण्डी समितियों को अधिनियम की धारा-81 के तहत मण्डियों में
प्रवृत्त उप विधि में 23 फरवरी, 2024 तक आवश्यक संशोधन करने को कहा है। उन्होंने बताया है कि
निर्धारित दिनांक तक संशोधन नहीं होने पर आदेश स्वत: 24 फरवरी से लागू हो जायेगा। मण्डी बोर्ड
के प्रबंध संचालक श्री श्रीमन शुक्ला ने बताया है कि नवीन जारी आदेशानुसार मध्यप्रदेश के 65 हजार
से अधिक व्यापारियों को प्रत्येक 5 साल में लायसेंस नवीनीकरण कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने
बताया है कि लायसेंस फीस में भी बदलाव किये गये हैं। वाणिज्यिक (द्वितीयक) संव्यवहार के लिये
व्यापारी लायसेंस फीस को 25 हजार से घटाकर 5 हजार रुपये किया गया है।
एक लाख रुपये की प्रतिभूति राशि समाप्त प्रसंस्करणकर्ता विनिर्माता के लायसेंस पर लगने वाली एक लाख रुपये की प्रतिभूति राशि को भी समाप्त कर दिया गया है। शासन द्वारा लिये गये निर्णयों से मण्डी व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी से भारत निर्वाचन आयोग से आए मास्टर ट्रेनर्स आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में देंगे प्रशिक्षण
मंदसौर-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के मद्देनजर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के उपजिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 19 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा।
श्री राजन ने बताया कि प्रदेश के 362 अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए
राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे। लोकसभा निर्वाचन के दौरान होने वाली गतिविधियों के
बारे में विधिक जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में होगा और प्रत्येक चरण में 3-3 बैच
होंगे। प्रशिक्षण सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा।