अपराधजबलपुरमध्यप्रदेश

सगाई से 1 दिन पहले बीएसएफ जवान ने किया सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत मिला शव

==================

 

जबलपुर। जवान द्वारा सगाई से एक दिन पहले अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने से दोनों पक्षों के लोग हैरत में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द करने के बाद जवान को अंतिम विदाई दी इस दौरान बीएसएफ (BSF) के अधिकारी व जवान मौजूद रहे। फिलहाल धनवंतरी नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था जवान

दरअसल, धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र के कुगवां गांव के रहने वाले 26 वर्षीय जवान अश्वनी कुमार पटेल बीएसएफ यानी की सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी में तैनाती थी अप्रैल में अश्वनी कुमार की शादी होनी थी और आज 16 फरवरी को अश्विनी की सगाई थी इसी के चलते अश्विनी कुमार एक महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था अश्विनी कुमार का पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था कि इसी बीच इस खबर ने दोनों परिवारों को सदमें में डाल दिया।

भेड़ाघाट घूमने का कहकर निकला था अश्विनी

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को अश्विनी के पिता खरगराम पटेल रिश्तेदारी में आमंत्रण देने के लिए गए हुए थे, तभी करीब 12 बजे करीब अश्विनी कुमार ने अपनी मां मनोरमा पटेल से कहा कि वह भेड़ाघाट घूमने के लिए जा रहा है। देर शाम 7 बजे तक जब अश्विनि घर वापस नहीं लौटा तो मां को चिंता सताने लगी और उन्होंने अश्विनी के पिता को इसकी जानकारी दी भेड़ाघाट से लेकर तिलवारा, ग्वारीघाट के आसपास ढूंढने के बाद जब अश्विनी कुमार की कोई जानकारी कहीं नहीं लगी तो पिता ने धनवंती नगर पुलिस चौकी पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला शव

इधर पुलिस भी जवान अश्विनी कुमार के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश में जुट गए। सीडीआर के मुताबिक जवान का मोबाइल 5 बजे के करीब भेड़ाघाट में बंद हो गया था इसी समय पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव बैढ़न रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है जानकारी लगते ही धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी विनोद पाठक स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्ती के प्रयास किए तभी कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त अश्विनी कुमार के रूप में हुई पुलिस ने माना कि अश्विनी ने ट्रेन के सामने आकर खुदखुशी कर ली, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

पोस्टमॉर्टम के बाद अश्विनी कुमार पटेल का शव पैतृक गांव कुगवां ले जाया गया धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र के कुगवां गांव में जवान के अंतिम संस्कार के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी वहां मौजूद BSF जवानों ने अश्विनी कुमार को अंतिम विदाई दी वहीं अब धनवंतरी नगर पुलिस शहीद जवान की आत्महत्या के कारणों का पता करने में लगी हुई है कि आखिर जवान ने किन कारणों के चलते सगाई के एक दिन पहले आत्महत्या की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}