
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर। रतलाम जिले के जावरा पिपलोदा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोढर जड़वासा मावता रिछादेवडा मैं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन कर झंडा वंदन किया गया जिसमें ढोढर के सरपंच जगदीश माली वह जिला पंचायत सदस्य गोपाल गुर्जर ने सरस्वती माता की पूजन कर झंडा वंदन किया व ध्वजारोहण किया गया इसी तरह ग्राम पंचायत माननखेडा में सरपंच विद्या कुंवर ने ध्वजारोहण किया गया एवं ग्राम पंचायत जडवासा सरपंच ललिता बाई ने ग्राम पंचायत व स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया एवं साथी स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किए एवं बच्चों ने भक्ति संगीत गीत में डांस किया सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।
ग्राम पंचायत रिछादेवड़ा में सरपंच भेरूलाल पाटीदार ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी ग्राम पंचायत मावता में सरपंच कचरू लाल धनगर। ने ध्वजारोहण किया गया इसी तरह ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं गांव में ढोल धमाके डीजे के साथ बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।