नगर में निकला ऐतिहासिक वरघोड़ा, उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने श्री पार्श्वनाथ के दर्शन किये
=======================
आज होगी प्राण प्रतिष्ठा
सीतामऊ -( हेमंत जैन )श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत तृतीय दिवस प्रभु श्री पार्श्वनाथ का भव्य वरघोड़ा सह रथयात्रा का आयोजन नगर में हुआ रथ यात्रा श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जिनिंग फैक्ट्री स्थित वाराणसी नगरी पहुंचा। रथ यात्रा में सर्वप्रथम बेंड, हाथी, घोड़े, ऊंट बैलगाड़ी बग्गी, नवरत्न बालक-बालिका मंडल का जय घोष बेंड, आनंद वधू मंडल, महावीर श्राविका मंडल अपनी अपनी प्रस्तुतियां देते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा में विशेष रूप से सकल जैन श्री संघ सीतामऊ के समस्त पुरुष एक जैसे वस्त्र धारण कर एकता का परिचय देते हुए परमात्मा की जयकार लगाते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा का समापन जिनिंग फैक्ट्री स्थित वाराणसी नगरी में पहुंचकर हुआ।
धर्म सभा में हुए परमात्मा को विराजमान करने के अनेक चढ़ावे
रथ यात्रा के पश्चात बंधु त्रिपुटी मुनिराज वज्ररत्न सागर जी म.सा. ने उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि परमात्मा की प्रतिष्ठा देखने का अवसर आपके समक्ष उपस्थित हुआ है इस अवसर का लाभ लेते हुए सभी समाज जन हर्षोल्लाह से परमात्मा की भक्ति करे। साथ ही 1212 जिनमंदिरों के विधिविधान कर्ता मनोज कुमार जी हरण द्वारा मूल नायक परमात्मा सहित आसपास विराजमान होने वाले तीर्थंकर परमात्मा सहित अधिष्ठायक देव देवियों को विराजमान करने का चढ़ावा बोला गया जिसमें समाज जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नाकोड़ा भैरव देव का हुआ महापूजन
पार्श्वनाथ परमात्मा के अधिष्ठायक श्री नाकोड़ा भैरव देव का 108 जोड़ो द्वारा भव्य महापूजन आयोजित हुआ इस अवसर पर पूजन में बैठने वाले सभी जोड़ो ने भैरव देव का प्रिय वस्त्र लाल रंग के वस्त्र धारण किए हुए पूजन का आनंद ले रहे थे।
साधार्मिक भक्ति के लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान
सुबह की नवकारसी के लाभार्थी अभय ओस्तवाल व प्रातः की साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी पारसमल भंडारी व शाम की साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी किशोरकुमार पोरवाल का परिवार सहित आयोजन स्थल पर ट्रस्ट मण्डल द्वारा बहुमान किया गया।
क्रम का आभार प्रो सुदेश कलम एव प्रो सुमित मेड़ा ने माना। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने श्री पार्श्वनाथ के दर्शन किये
जैन समाज सीतामउ के तत्वाधान में पंच दिवसीय श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिवस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग मंदसौर विधायक विपिन जैन आयोजन में सहभागिता की । आयोजन में सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग मंदसौर विधायक विपिन जैन सुबह से चल रहे वाराणसी आयोजन में मचासीन रहे वही संध्या कालीन आयोजान में उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा का आगमन हुआ श्री देवड़ा ने श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर मे भगवान के दर्शन किये तथा भाजपा नेता सत्यनारायण सोनी काका के घर गये जंहा उनकी कुशल क्षेम पूछी