छिंदवाड़ा में घर के सामने खड़ी फोर व्हीलर में खेल रहा था मासूम, आग लगने से 3 साल के बच्चे की मौत

//////////////////
छिंदवाड़ा। जरा सी लापरवाही जिगर के टुकड़े को कैसे छीन सकती है इसके लिए ये खबर देखना जरूरी है। एमपी के छिंदवाड़ा से दिल को दुखा देने वाली खबर सामने आई है। कैसे जरा सी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित साजवा गांव में एक घर के सामने खड़े कंडम फोर व्हीलर में 3 साल का मासूम खेल रहा था जिसमें अचानक आग लगी और बच्चा चलकर मौत के मुंह में समा गया।
कंडम वाहन में लगी आग, चपेट में आया मासूम
दरअसल, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित साजवा गांव में 3 साल का अभिषेक विश्वकर्मा अपने घर के सामने खड़े कंडम वाहन में खेल रहा था लोग इस कंडम वाहन के आसपास कचरा डालते थे उसमें कब आग लग गई, परिवार वालों को पता ही नहीं चला मासूम के पिता संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि ‘उसके बड़े बेटे ने आकर बताया कि घर के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है. उसने गांव वालों को बुलाकर आग में काबू तो पा लिया, लेकिन अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बचा नहीं सका।
अस्पताल लाने से पहले ही हुई मासूम की मौत
साजवा गांव से आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से मासूम को अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल लाया गया अस्पताल लाने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने बताया है कि बच्चा जली हालत में अस्पताल लाया गया था उसकी मौत हो चुकी थी फिलहाल उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।